सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता को हुआ कैंसर तो दिव्यांग बेटी ने ऑटो चलाना सीखा, खुद ही करा रही उनका इलाज

Google Oneindia News

सूरत. गुजरात में सूरत की एक दिव्यांग महिला की कहानी मेहनत करने वाले लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती है। यहां 35 वर्षीय अंकिता शाह,​ जिन्हें बचपन में पोलि‍यो हो गया था और एक टांग कटवानी पड़ी थी। वही अंकिता ऑटो रिक्शा चलाकर अपने कैंसर पीड़ित पिता का इलाज करा रही हैं। पिछले 6 महीनों से वह ऑटो रिक्शा चला रही हैं, ऐसा करने वाली वो अहमदाबाद की शायद पहली दिव्यांग ​महिला हैं।

A Gujarati Divyang girl, 35-years-old Ankita Shah Has Been Driving Auto Rickshaw For Treatment of her cancer-patient father

अंकिता शाह बताती हैं कि, हम मूलत: सूरत के रहने वाले हैं। बचपन में पोलियो की वजह से मेरा दायां पैर काटना पड़ा था। मैं इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हुई। अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हूं। मैं अहमदाबाद 2012 में आई, जहां एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की। 12 घंटे की शिफ्ट में मुझे 12 हजार रुपए मिलते थे। फिर, पता चला कि पिताजी को कैंसर है तो मुझे उनके इलाज के लिए बार-बार अहमदाबाद से सूरत जाना पड़ता था। कॉल सेंटर में छुट्टियां मिलने में भी दिक्कत होती थी। ऐसे में मैंने कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ी दी।''

''कॉल सेंटर की नौकरी गंवाने पर, हमारा खर्च चलना मुश्किल हो गया। साथ ही हमें पिताजी का इलाज भी कराना था। मुझे दूसरी नौकरी भी नहीं मिल रही थी। ऐसे में मैंने अपने दम पर कुछ करने का सोचा। एक दोस्त से मैंने ऑटो रिक्शा चलाना सीखा। वह दोस्त थे लालजी बारोट। वो भी दिव्यांग हैं और ऑटो से ही कमाते हैं।''

''लालजी बारोट ने मुझे न केवल ऑटो चलाना सिखाया, बल्कि मुझे खुद का कस्टमाइज्ड ऑटो लेने में भी मदद की। उस ऑटो में एक हैंड-ऑपरेटेड ब्रेक है। अब मैं 8 घंटे ऑटो चलाकर महीने के 20 हजार रुपए तक कमा लेती हूं। फ्यूचर में खुद का टैक्सी बिजनेस भी शुरू करना चाहती हूं।"

यह भी पढ़ें: लोग कहते हैं गुजरात की एकलव्य, बिना किसी कोच की मदद के किसान की बेटी ने किया कमालयह भी पढ़ें: लोग कहते हैं गुजरात की एकलव्य, बिना किसी कोच की मदद के किसान की बेटी ने किया कमाल

Comments
English summary
A Gujarati Divyang girl, 35-years-old Ankita Shah Has Been Driving Auto Rickshaw For Treatment of her cancer-patient father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X