सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आग की लपटों में जिंदा जला युवक, किसी ने नहीं बचाया, पुलिस-कंपनी कहती हैं खुद ही मरा

Google Oneindia News

Gujarat News, भरुच। गुजरात में भरुच के जंबुसर तहसील की एक कंपनी के कर्मचारी की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वह काम करने के दौरान आग की चपेट में आया और काफी देर तक ज्वालाओं की भेंट चढ़ता रहा। मगर, उसे कोई भी बचाने वाला वहां नहीं था। इस घटना के वीडियो फुटेज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।

gujarat: worker dies in fire incident at foundry factory in bharuch

उस घटना के वीडियो और फोटो पर पुलिस और मृतक कर्मचारी की कंपनी ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए इसे आत्महत्या का मामला करार दिया है। मगर, जो वीडियो में दिख रहा है तो साफ लग रहा है कि आग उसे अपनी चपेट में ले लेती है। वह शख्स काम कर रहा होता है, मगर उसके पास कोई नहीं दिखाई दे रहा। आग में उसका पूरा शरीर जल गया। कुछ देर बाद उसके केवल हाथ और सिर ही दिखाई देते हैं।

यह घटना भरुच जिले के जंबुसर तहसील के उच्छद गांव स्थित क्रेशन फाउन्ड्री नामक कंपनी में घटित हुई है। पड़ताल के मुताबिक, मृतक युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का आजाद कुमार धर्मसिंह था। पुलिस का दावा है कि उसकी मौत कंपनी के बोईलर (आग की भट्टी) में गिर जाने की वजह से हुई। मगर, उसके परिजनों का कहना है कि वह आग की इस भट्टी में गिरा कैसे? परिजनों का कहना है कि क्रेशन फाउन्ड्री में यह घटना कंपनी अधिकारियों की गंभीर लापरवाही के कारण घटी। क्रेशन फाउन्ड्री की कंपनी में सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं है, न ही कोई एम्बुलेंस सुविधा है। कंपनी में चारों और आग की भट्टियां चालू रहती हैं।

gujarat: worker dies in fire incident at foundry factory in bharuch

परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत के जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस ने भी इस घटना को खुदकुशी करार दे दिया है। लेकिन पुलिस की यह थ्योरी गले नहीं उतर रही। कंपनी के एचआर निकुंज यादव का कहना है कि आजाद ने खुदकुशी की है। वहीं, परिजनों ने किसी अवांछित घटना होने की आशंका जताई है। सीसीटीवी फुटेज में युवक जलते हुए दिखता है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उस वक्त कोई भी उसे बचाने नहीं आया।वहीं, पीएसआई एमके पटेल ने तो घटना के बारे में जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है।

तेंदुए के जिस बच्चे को शेरनी ने अपना बच्चा समझकर पाला, 45 दिनों बाद वह हार गया जिंदगी की जंगतेंदुए के जिस बच्चे को शेरनी ने अपना बच्चा समझकर पाला, 45 दिनों बाद वह हार गया जिंदगी की जंग

English summary
gujarat: worker dies in fire incident at foundry factory in bharuch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X