सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस सिपाही की ईमानदारी की हो रही तारीफ, गुजरात में ब्रोकर को ढूंढकर लौटाए 30 लाख के हीरे

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के एक सिपाही की हर ओर प्रशंसा हो रही है। यहां वराछा पुलिस स्टेशन में पीएसआई वीके राठौड़ ने जिस तरह फर्ज निभाया, उससे ईमानदारी के किस्से बुने जा सकते हैं। वीके राठौड़ ने एक व्यवसायी (ब्रोकर) के हाथों से गुम हुए करीब 30 लाख की कीमत के हीरे ढूंढकर सौंप दिए। हुआ यूं था कि ब्रोकर ने गलती से अपनी बाइक की जगह पुलिसवाले (वीके राठौड़) की बाइक के बैग में हीरे डाल दिए थे। उसके बाद वहां से चला गया था।

बाइक के साइडबैग देखकर चौंके, मगर ईमान नहीं डोला

बाइक के साइडबैग देखकर चौंके, मगर ईमान नहीं डोला

जब वीके राठौड़ को अपनी बाइक के साइड बैग में एक झोला मिला तो वे उसे चेक करने लगे। उन्होंने उसे खोलकर देखा तो चौंक गए। उसमें छोटे-छोटे हीरे रखे हुए थे। मगर, उन्हें देखकर उसका ईमान नहीं डोला। उन्होंने घटनास्थल मवानी कॉम्प्लेक्स के एक चौकीदार को कहा कि अगर कोई अपना बैग तलाशते हुए आए तो उसे पुलिस स्टेशन भेज देना।

'40,000 कैरेट के हीरे से भरा बैग खोया था'

'40,000 कैरेट के हीरे से भरा बैग खोया था'

हालांकि, इससे पहले राठौड़ ने लाम्बे हनुमान पुलिस चौकी में काफी देर तक रुककर बैग के मालिक के लौटने का इंतजार भी किया। काफी देर बाद भावनगर का मूल निवासी उम्मेद जेबालिया थाने पहुंचा। उसने कहा कि मैंने वराछा पुलिस थाने को सूचित किया था कि 40,000 कैरेट के हीरे से भरा बैग खो गया है। उन हीरों की कीमत करीब 30 लाख रुपये होगी। राठौड़ की ओर से सत्यापन के बाद बैग को मुझे सही सलामत सौंप दिया गया गया। मैंने गलती से उनकी बाइक में वे हीरे डाल दिए थे।''

'​थैलियां चेक कीं तो उनमें से हीरे चमकने लगे'

'​थैलियां चेक कीं तो उनमें से हीरे चमकने लगे'

वीके राठौड़ का कहना है कि रविवार को मैं डायमंड मार्केट के मिनी बाजार गया। यहां के मवानी कॉम्प्लेक्स के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। जब वापस बाइक के पास लौटा तो बाइक का साइड बैग खोला। उसमें एक काला बैग दिखा, जिसमें कई छोटे पाउच रखे थे। जब वे मैंने चेक किए तो हीरे चमकने लगे। मैं डर गया और हैरानी हुई। मैंने तय किया कि मैं इन हीरों के मालिक को खोजूंगा। मैंने तलाशा भी, लेकिन मुझे कोई नहीं मिला। तब मैंने वहां के चौकीदार को कहा कि जो व्यक्ति बैग ढूंढता मिले, उसे हमारे थाने भिजवा देना।''

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने वकील को जेल भेजकर 32 लाख रुपए लूट लिएयह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने वकील को जेल भेजकर 32 लाख रुपए लूट लिए

Comments
English summary
Gujarat Police PSI returns diamonds worth Rs30 lakh to owner at Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X