सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जहरीले सांपों ने दिखाया बेरोजगारी से निकलकर लखपति बनने का रास्ता, पकड़े गए चारों

Google Oneindia News

gujarat news, सूरत। गुजरात में कोबरा और वाइपर जैसे खतरनाक सांपों की तस्करी कर लाखों रुपए में बेचने वाले युवकों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इन युवकों की संख्या चार है, सभी ग्रेजुएट हैं और पहली बार पकड़ में आए हैं। ये युवक सांपों को जंगलों से पकड़ते और मुंबई में ऊंचे दामों पर बेचते थे। कई ड्रग डीलर्स का भी इनसे संपर्क था।

मुंबई के ड्रग डीलर्स से थे संपर्क

मुंबई के ड्रग डीलर्स से थे संपर्क

पुलिस के मुताबिक, चारों युवक साबरकांठा के रायगढ़ फॉरेस्ट रेंज से गिरफ्तार किए गए हैं। इन युवकों से कोबरा, रसेल वाइपर जैसे कम से कम 30 जहरीले सांप भी बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने कुबूला कि मुंबई के ड्रग डीलर्स से उनके संपर्क हो गए थे। जिन्होंने सांपों के बारे में कई जानकारी भी पता कीं थी। बता दें कि वन विभागाधिकारियों को अंदेशा था कि दक्षिण जरात के डांग-आहवा और साबरकांठा जैसे जंगलीय क्षेत्रों से सांपो की तस्करी की जा रही है।

एनजीओ कर रहा था मदद!

एनजीओ कर रहा था मदद!

पूछताछ में युवकों से चौंकाने वाली बात भी सामने आई। वह यह कि ये पकड़ने वाले एक स्वैच्छिक संगठन से ही जुड़कर काम कर रहे थे। तस्करी का आईडिया पैसों के लालच में आया। जबकि, असल में वह संगठन सांपों की देखरेख के लिए चल रहा है। संगठन का काम है अलग-अलग शहरों में पाए जाने वाले साँपों को जंगल में छोड़ना। मगर, इसके उलट यह धंधा शुरू हो गया।

बोले- पढ़े लिखे हैं, नौकरी नहीं मिल रही थी

बोले- पढ़े लिखे हैं, नौकरी नहीं मिल रही थी

युवकों ने अपने नाम परेश पुरोहित, संदीप मिस्त्री, किशन मिस्त्री और दिव्या सोनार बताए हैं। उनका कहना है कि स्नातक होने के बाद भी रोज़गार नहीं मिला तो यह काम ही उचित समझा। सांप पकड़ने का शौक तो पहले से ही था, फिर तस्करी करने लगे। चारों को 30 सांप पकड़ने के लिए 12 लाख रुपए मिल भी चुके हैं।

बुजुर्ग मां की गर्दन आंगन में कटी पड़ी थी, सामने बेटा आरी लिए खड़ा थाबुजुर्ग मां की गर्दन आंगन में कटी पड़ी थी, सामने बेटा आरी लिए खड़ा था

15 जनवरी के बाद होनी थी डिलीवरी

15 जनवरी के बाद होनी थी डिलीवरी

युवकों का कहना है, चूंकि गुजरात जंगलों में अधिकतर 'कोबरा' और 'रसेल वाइपर' जैसे जहरीले सांप पाए जाते हैं। ऐसे में मुंबई के परेश और राहुल नाम के लोगों ने उनसे सांप खरीदे। वे दोनों 15 जनवरी के बाद डिलीवरी लेने आने वाले थे। दक्षिण गुजरात में सांपों को पकड़ने में खतरा था, इसलिए साबरकांठा के जंगल को अपना ठिकाना बनाया। मगर, यहां वन अधिकारियों की नजर उन पर पड़ गई और गिरफ्तार कर लिए गए।

डबल मर्डर कर फेसबुक लाइव से दहशत फैलाने वाला गैंगस्टर पंजाब पुलिस ने दबोचाडबल मर्डर कर फेसबुक लाइव से दहशत फैलाने वाला गैंगस्टर पंजाब पुलिस ने दबोचा

Comments
English summary
gujarat: four smugglers arrested with thirty snakes like cobra and viper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X