सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में फैमिली डॉक्टर की तरह होगा फैमिली फार्मर, CM रुपाणी कराएंगे अनूठी शुरुआत

Google Oneindia News

सूरत। जैसे किसी परिवार के लिए फैमिली डॉक्टर होता है वैसे ही अब फैमिली फार्मर भी होगा। दोनों में फर्क इतना रहेगा कि डॉक्टर की जरूरत स्वास्थ्य बिगडऩे पर पड़ती है। वहीं, फैमिली फार्मर शरीर को स्वस्थ व सेहतमंद बनाए रखने के लिए काम करेगा। इस अनूठे फैमिली फार्मर अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के हाथों होगी। रुपाणी सूरत यह अभियान शुरू कराएंगे।

Gujarat CM Vijay Rupani will be launch family farmer in gujarat

आधुनिक समय में रसायन युक्त खुराक से लोगों की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है और कैंसर, हृदयरोग जैसे रोग लोगों का भोग ले रहे हैं। ऐसे जानलेवा रोगों से बचने के लिए रसायन मुक्त खुराक की जरूरत है और यह गाय आधारित प्राकृतिक खेती से ही संभव है। ऐसी खेती करने वाले किसानों को फैमिली फार्मर बनाने की दिशा में सौराष्ट्र जलधारा ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। ट्रस्ट के पदाधिकारी मथुर सवाणी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, ट्रस्ट ने गाय आधारित प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से सम्पर्क कर उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास किया है और इसके पहले चरण में ही बड़ी सफलता के रूप में गुजरातभर से ऐसे एक हजार किसान मिले हैं। फैमिली फॉर्मर अभियान की शुरूआत वेबसाइट के माध्यम से शनिवार के समारोह में की जाएगी। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोतम रुपाला व मनसुख मांडविया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी समेत कई मेहमान इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

फैमिली फार्मर अभियान से ऐसे लाभ मिलेंगे
1) विदेशी खाद और जंतुनाशक दवा से मुक्ति मिलेगी।
2) किसानों को पर्याप्त उत्पादन मिलेगा व खर्च में कमी आएगी।
3) गाय की उपयोगिता बढऩे से सेवा और देखभाल को मिलेगा बल।
4) फैमिली फार्मर बनने से लोगों की रसोई में रसायनमुक्त खुराक व तंदुरुस्त समाज का होगा निर्माण।
5) प्राकृतिक खेती से 50 प्रतिशत पानी की बचत होगी।
6) जीवामृत के उपयोग से खेत में केंचुए की उत्पति, केंचुए से जमीन में छेद होंगे और मात्र छह ईंच बारिश के पानी का भी संचय हो पाएगा।
7) देश के किसान प्राकृतिक खेती करेंगे तो देशवासियों को रसायनमुक्त खुराक मिलेगी और विदेशों में इसकी मांग बढ़ने से किसान समेत देश भी समृद्ध बनेगा।

<em><strong>देखें वीडियो, चलती बाइक में फंस गया महिला की साड़ी का पल्लू, 10 सेकेंड में हुई मौत</strong></em>देखें वीडियो, चलती बाइक में फंस गया महिला की साड़ी का पल्लू, 10 सेकेंड में हुई मौत

Comments
English summary
Gujarat CM Vijay Rupani will be launch 'family farmer' in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X