सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सूरत अग्निकांड की FSL रिपोर्ट सामने आई, जानिए कैसे लगी आग, जो लील गई 23 जिंदगियां

Google Oneindia News

surat Fire Tragedy News, सूरत। गुजरात में सूरत के सरथाणा स्थित तक्षशिला आर्केड में 24 मई लगी आग से एक टीचर समेत 23 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल के दस्ते ने जांच-पड़ताल शुरू की। अब इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, इसमें अग्निकांड से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठा है। पहली बात, आग एसी के आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। यही आग बाद में कई जगह फैल गई। आग से बिल्डिंग में मौजूद लकड़ी-प्लास्टिक जलने लगा। जिससे धुआं और चिंगारियां तेजी से बिल्डिंग के उूपरी हिस्से में फैलीं। स्टूडेंट्स का अंदर ही दम घुटने लगा और कई जिंदा भी जल गए।

एफएसएल रिपोर्ट से क्लियर हुईं ये बातें

एफएसएल रिपोर्ट से क्लियर हुईं ये बातें

जिस वक्त ​यह हादसा हुआ, मौके से बड़ी संख्या में वीडियो वायरल हुए। सोशल मीडिया पर लाइव किए जा रहे वीडियो में स्टूडेंट्स तीसरी-चौथी मंजिल से कूदते दिखे। कूदने वाले कई छात्र जख्मी हो गए और कुछ की मौत भी हो गई। इस हादसे को लेकर सोमवार को सामने आई एफएसएल रिपोर्ट में बताया गया है कि एसी में आग दूसरी मंजिल पर लगी थी। जो बाद में चौथी मंजिल पर लगी कोचिंग क्लासेस तक पहुंच गई। फाइबर का डॉम होने के कारण वे लोग चपेट में आ गए।

<em>पढ़ें: 15 दिनों से मुंबई में खड़ी थी ये महामशीन, यदि पहले ही सूरत आ जाती तो नहीं मरते बच्चे, डेढ़ मिनट में पहुंच जाती है 15वीं मंजिल पर</em>पढ़ें: 15 दिनों से मुंबई में खड़ी थी ये महामशीन, यदि पहले ही सूरत आ जाती तो नहीं मरते बच्चे, डेढ़ मिनट में पहुंच जाती है 15वीं मंजिल पर

छात्रों को नहीं मिल पाया था कोई रास्ता

छात्रों को नहीं मिल पाया था कोई रास्ता

आग ने चौथी मंजिल से उतरने के लिए मौजूद सीढ़ियों को जलाया जो कि लोहे एवं लकड़ी से बनी थीं। वह जल गईं तो स्टूडेंट्स को नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला। कोई रास्ता न होने के कारण चौथी मंजिल पर फंसे छात्रों का नीचे आना नामुमकिन हो गया। आग, धुएं और दहशत की वजह से बहुत से छात्र बेहोश हो गए और जल गए।

<em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया</em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया

नहीं दी गई इस मामले पर सफाई

नहीं दी गई इस मामले पर सफाई

बहरहाल, इस रिपोर्ट में पीजीवीसीएल का एक टीसी जलने के बाद भी पावर कट क्यों नहीं हुआ? इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही फायर डिपार्टमेंट को पहुंचने में हुई देर के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, सब जानते हैं कि अगर फायर विभाग समय पर पहुंचता तो मौत का आंकड़ा इतना बड़ा नहीं होता।

<em>पढ़ें: सूरत अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाला युवक वेंटिलेटर पर, अस्पताल में जूझ रहा मौत से</em>पढ़ें: सूरत अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाला युवक वेंटिलेटर पर, अस्पताल में जूझ रहा मौत से

अभी तैर रहे हैं ये भी सवाल

अभी तैर रहे हैं ये भी सवाल

इस मामले में बिल्डर हसमुख वेंकरिया और उसके पार्टनर जिग्नेश समेत क्लासेस के संचालक भार्गव को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के रिमाण्ड खत्म होने के बाद उसको लाजपोर जेल में रखा गया है। हालांकि इस मामले में किसी बड़े अधिकारी को जेल में नहीं डाला गया है। ना ही पीजीवीसीएल और फायर विभाग की गैरजिम्मेदाराना हरकत को लेकर कोई कार्रवाई की गई है। ऐसे में उन मृतक छात्रों को इन्साफ मिलेगा या नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

<em>पढ़ें: जब आग में जल रहे थे कोचिंग सेंटर के बच्चे, तो सब लोग वीडियो नहीं बना रहे थे, यूं लगे थे बचाव में</em>पढ़ें: जब आग में जल रहे थे कोचिंग सेंटर के बच्चे, तो सब लोग वीडियो नहीं बना रहे थे, यूं लगे थे बचाव में

Comments
English summary
Surat Fire Tragedy : Air-conditioning unit sparks fire that killed 22 students : FSL Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X