सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फेसबुक पर आर्मी की कार बेचने का दिया विज्ञापन, ठग लिया सूरत का कारोबारी

Google Oneindia News

सूरत। फेसबुक पर आर्मी की कार बेचने का विज्ञापन देकर ठगों ने सूरत के एक कारोबारी को ठग लिया। यहां नाना वराछा की अमरदीप सोसाइटी में रहने वाले अशोक सांवलिया ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि, उसे फेसबुक पर आर्मी की कार का विज्ञापन दिखा था। जिसके पेज पर लिखे नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने कहा कि मैं आर्मी से हूं और यह बिकाउू कार भी आर्मी की है।

Frauds By Pretending To Sell Army Car in gujarat

शिकायतकर्ता के मुताबिक, विज्ञापन में उस कार की कीमत 2.31 लाख रुपए बता रखी थी। लेकिन मोलभाव में 1.90 लाख में उस कार का सौदा हो गया। ग्राहक ने सामने वाले की डिमां के तहत पहले 11 हजार रुपए कार बेचने वाले के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। उसके बाद सामने वाले ने मेजर से मंजूरी लेने के लिए 21 हजार रुपए और ट्रांसपोर्ट खर्च 31,100 रुपए मांगा। यह रकम भी ग्राहक ने चुका दी।

आरोप हैं कि, 64 हजार रुपए दे देने के बावजूद कार नहीं मिली। आरोपी ने कहा था कि कार भरूच पहुंचने वाली है। उसने यह भी कहा था कि, 70 पर्सेंट रकम पहले अदा करनी होगी। तब ग्राहक अशोक सांवलिया ने कहा कि जब तक कार घर तक नहीं आ जाएगी, पूरी रकम नहीं दूंगा। इस तरह दोनों के बीच बहस हुई, बाद में कुछ भी नहीं मिला। अशोक ने उस नंबर पर बाद में फोन किए, लेकिन नंबर बंद आया।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया अब गुजरात के नए डीजीपी बने, शिवानंद झा की जगह लेंगेअहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया अब गुजरात के नए डीजीपी बने, शिवानंद झा की जगह लेंगे

ठगी का अहसास होने पर अशोक ने कापोद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि, पीड़ित अशोक अमरदीप सोसाइटी में रहता है। वह एम्ब्रॉडयरी का कारोबार करता है। उसने शिकायत में कहा है कि, ठग ने बहानेबाजी करके 64 हजार रुपए लेने के बाद कार नहीं दी। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी।

Comments
English summary
Frauds By Pretending To Sell Army Car in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X