सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दोस्तों से लगी शर्त, मुंह में ही चला लिया सूतरी बम, दांत टूट गए, होंठ फट गए, चेहरा भी जला

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान दोस्तों से शर्त लगाना भारी पड़ गया। युवक ने बात ही बात में अपने मुंह में ही सूतरी बम को आग लगा दी। जिससे धड़ाक से मुंह फट गया। युवक के होंट फट गए। दांत टूट गए और गाल लाल हो गए चेहरा बाहर तक जल भी गया। वहीं, उसके दोस्तों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। युवक को डॉक्टरों के पास ले जाया गया।

firecracker in mouth accident

एक गुजराती पोर्टल के मुताबिक, उक्त युवक मूलत: बिहार का रहने वाला है। उसका नाम पिंटू नरेश यादव है, जो डीजे की धुन पर नाच रहा था। वहां उसके साथ उसके दोस्त भी मस्ती कर रहे थे। इस दौरान वहां उसकी दोस्तों से पटाखे फोड़ने को लेकर शर्त लगी। दोस्तों के बीच लगी शर्त के अनुसार उसे मुंह में सूतरी बम को आग लगानी थी। फिर पिंटू ने मुंह में सूतली बम रखकर जलाया। इससे पहले कि वह बम को फेंक पाता, वह मुंह पर ही फट गया। दोस्तों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पिंटू को देखा। उसके बाद उसके मुंह में टांके लगाए।

दिल्ली से दिवाली पर कोबरा कमांडो अजीत गुजरात आ रहे थे अपने घर, रतलाम में रेल-ट्रैक पर मृत मिले, मंगेतर को की थी आखिरी कॉलदिल्ली से दिवाली पर कोबरा कमांडो अजीत गुजरात आ रहे थे अपने घर, रतलाम में रेल-ट्रैक पर मृत मिले, मंगेतर को की थी आखिरी कॉल

सूरत सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि, युवक का मुंह फट जाने से 15 टांके लगाने पड़े हैं। सूतरी बम से उसका पूरा मुंह फट गया था। डॉक्टरों के अनुसार, युवक का इलाज लंबा चल सकता है। उन्होंने कहा कि, युवक के दांत भी टूट गये हैं और चेहरा भी जल गया है। बम से होंठ फटे हैं। बताया जा रहा है पिंटू बेहोश भी हो गया था।

असली सिंघम: गुर्गों की गैंग को पकड़ने में इस जवान ने दांव पर लगा दी जान, 25KM तक फुल स्पीड में भागी पिकअप के बोनट पर लटका रहाअसली सिंघम: गुर्गों की गैंग को पकड़ने में इस जवान ने दांव पर लगा दी जान, 25KM तक फुल स्पीड में भागी पिकअप के बोनट पर लटका रहा

Comments
English summary
firecracker in mouth accident: Diwali bomb-exploded-in-mouth of a boy at Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X