सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CNG पंप पर गैस भरवाने के बाद टैंपो में लग गई आग, जलकर हुआ राख, ड्राइवर की सतर्कता से जनहानि टली

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के नाना वराछा इलाके में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, उसका ऑटो रिक्शा जलकर खाक हो गया। हुआ यूं कि, ड्राइवर ने सीएनजी पंप पर गैस भरवाई थी। उसके बाद ऑटो को जैसे ही उसने स्टार्ट किया, उसमें अचानक आग लग गई। तब ड्राइवर बिना एक पल गंवाए आॅटो को पंप से दूर लेकर चला गया। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर फौरन आॅटो से उतरा। आॅटो आग से पूरा धधका उठा। उसमें ऐसी आग लगी कि, बुझाने का इंतजाम हो पाने से पहले ही पूरा जल गया।

fire broke out in auto rickshaw after filling gas at the CNG pump, accident averted due to driver

सूचना मिलने पर दमकलकर्मी आए। हालांकि,आग बुझाने तक बचाने को कुछ रह नहीं गया था। इस पूरे मामले में ड्राइवर की प्रशंसा हो रही है। क्योंकि, ड्राइवर अपने ऑटो रिक्शा में कीम से तीन यात्रियों को लेकर नाना वराछा में सीएनजी पंप पर पहुंचा था। वहां सीएनजी पंप पर गैर भरवाई और आग लग गई, लेकिन आॅटो में आग लगते ही ड्राइवर ऑटो को तत्काल उस पंप से दूर ले गया। वरना, आग की चपेट में आने से सीएनजी पंप पर बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, इस दौरान ड्राइवर को अपने ऑटो से हाथ धोना पड़ा।

द्वारका में दर्शन कर घर लौट रहे लोगों की कार हाईवे पर ट्रक ने रौंदी, महिला समेत 4 की मौत, बुरी तरह फंस गई थीं उनकी लाशेंद्वारका में दर्शन कर घर लौट रहे लोगों की कार हाईवे पर ट्रक ने रौंदी, महिला समेत 4 की मौत, बुरी तरह फंस गई थीं उनकी लाशें

बहरहाल, नाना वराछा में हुई इस घटना के बाद से लोगों में उक्त आॅटो ड्राइवर की तारीफ हो रही है। आग से उसने वहां कोई जनहानि नहीं दी। इसके अलावा जब वह गैस रिफिलिंग करा रहा था, तब उसने आॅटो में बैठी सवारियों को उतार भी दिया था। ऑटो में गैस भरवा कर फिर जब स्टार्ट किया, तो उसमें आग लगी।

बीवी बोली- तुम्हारा साढ़ू बिल्डर है, बहुत कमाता है तुम क्या करते हो, हीरा श्रमिक बाइकें चुराने लगा, पुलिस ने एक ठिकाने से 30 जब्त कींबीवी बोली- तुम्हारा साढ़ू बिल्डर है, बहुत कमाता है तुम क्या करते हो, हीरा श्रमिक बाइकें चुराने लगा, पुलिस ने एक ठिकाने से 30 जब्त कीं

Comments
English summary
fire broke out in auto rickshaw after filling gas at the CNG pump, accident averted due to driver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X