सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: भाजपा पार्षद ने SSI को मार दिया थप्पड़, गिरफ्तार हुए तो छुड़ाने के लिए उमड़ पड़े समर्थक

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सेनेटरी सब इंस्पेक्टर (SSI) को भाजपा पार्षद भरत मोना ने तमाचा जड़ दिया। इतना ही नहीं पार्षद ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि मुझे बताए बिना इलाके में कैसे आए और दुकान क्यों बंद करवाई।'' पार्षद के दुर्व्यवहार से आहत सेनेटरी सब इंस्पेक्टर ने वराछा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने भरत मोना को पकड़ लिया। भरत मोना के पकड़े जाते ही उनके समर्थक थाने के बाहर उमड़ पड़े। वे भरत को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे। उधर, भरत ने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए तमाचा जड़ने की बात से साफ इनकार कर दिया।

BJP corporator Bharat Mona slapped SSI in surat

संवाददाता के अनुसार, सोमवार को वराछा जोन के वार्ड नं. 14, लंबे हनुमान रोड इलाके में रंग अवधूत सर्कल के पास मढुली टी सेंटर नामक दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचा जा रहा था। प्लास्टिक की जांच करते हुए असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीश प्रजापति टी सेंटर की दुकान पर पहुंच गए और दुकान से प्लास्टिक जब्त कर जुर्माने की रसीद बनाने लगे। इसी दौरान टी सेंटर मालिक ने भरत मोना वघासिया को फोन करके मौके पर बुलाया।

आरोप हैं कि मोना ने अधिकारी को काम करने से रोका और इलाके में ना आने की नसीहत देते हुए जोर से तमाचा जड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टर को नौकरी से सस्पेंड करने की धमकी भी दी। घटना के कारण पालिका मुख्यालय में हंगामा मच गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने वराछा थाने में पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि, इससे पहले लिंबायत के एक पार्षद ने भी अधिकारी से गाली-गलौच की थी। इसे देखते हुए कर्मचारी यूनियन ने दोनों मामलों में पार्षदों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि, ऐसे पार्षद के पद को तुरंत ही रद्द कर देना चाहिए। हालांकि यूनियन अध्यक्ष इकबाल शेख ने कहा दोनों पक्षों की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कार्रवाई से डरे आजम खान ने DM और SP के खिलाफ खटखटाया HC का द्वार, वहां भी लगा झटकायह भी पढ़ें: कार्रवाई से डरे आजम खान ने DM और SP के खिलाफ खटखटाया HC का द्वार, वहां भी लगा झटका

Comments
English summary
BJP corporator Bharat Mona slapped SSI in surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X