सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत अग्निकांड के वीडियो को देख​ जिसे लोग बता रहे हीरो, उसे पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी पकड़ा

Google Oneindia News

Surat Fire Tragedy News, सूरत। गुजरात में सूरत के तक्षशिला आर्केड में धधकती आग में खुद को झोंककर जिसने दो लड़कियों की जिंदगी बचाई, उस भार्गव बुटानी को पुलिस ने बतौर मुख्य आरोपी पकड़ लिया है।कोचिंग सेंटर में लगी आग के वायरल हुए वीडियो में भार्गव सेंटर की तीसरी और चौथी मंजिल से कूद रहे स्टूडेंट्स को बचाने का प्रयास करते हुए दिखा। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके साहस को देखते हुए हीरो कहा। मगर, जबकि अब क्राइम ब्रांच इस त्रासदी की जांच-पड़ताल और धरपकड़ में लगी हुई है, तो हैरान करने वाली बात सामने आई है।

जो कोचिंग का संचालक है, वह बचा रहा था स्टूडेंट्स को, पकड़ा गया

जो कोचिंग का संचालक है, वह बचा रहा था स्टूडेंट्स को, पकड़ा गया

दरअसल, भार्गव बुटानी सरथाणा जकातनाका के पास तक्षशिला आर्केड में स्मार्ट क्लासेस का संचालक है। पुलिस ने उसे इसलिए पकड़ा है, क्योंकि उसी की क्लासेस के स्टूडेंट्स हादसे का शिकार हुए हैं। इस बिल्डिंग में फायर ​सेफ्टी सिस्टम नहीं था और अंदर आग बुझाने लायक पानी भी मौजूद नहीं था। मगर, पुलिस द्वारा भार्गव की गिरफ्तारी का कई स्टूडेंट और सोशल मीडिया यूजर्स विरोध कर रहे हैं।

<em><strong>कैसे भड़की सूरत के तक्षशिला आर्केड में आग, देखिए सामने आया हादसे की शुरुआत का वीडियो</strong></em>कैसे भड़की सूरत के तक्षशिला आर्केड में आग, देखिए सामने आया हादसे की शुरुआत का वीडियो

'भार्गव न होते तो हम बच नहीं पाते, वो तो भगवान समान हैं'

'भार्गव न होते तो हम बच नहीं पाते, वो तो भगवान समान हैं'

अग्निकांड में बची एक स्टूडेंट उर्मि वेकरिया ने भार्गव का पक्ष लेते हुए कहा, ''भार्गव सर की वजह से आग की भेंट चढ़ रहे कई स्टूडेंट्स की जान बची। वह अपने अपार्टमेंट में आग देखकर भागे नहीं, बल्कि आग का सामना करते हुए मुझे और मेरी दोस्त को बचाया। वह भगवान समान हैं, वो न होते तो हम नहीं बच पाते।''

<em><strong>पढ़ें: सूरत में कोचिंग सेंटर धधक रहा था, तब 25 साल के डायरेक्टर ने अपनी जान दांव पर लगाकर बचाए कई स्टूडेंट</strong></em>पढ़ें: सूरत में कोचिंग सेंटर धधक रहा था, तब 25 साल के डायरेक्टर ने अपनी जान दांव पर लगाकर बचाए कई स्टूडेंट

वीडियो में दिखे बचाते हुए

वीडियो में दिखे बचाते हुए

वहीं, फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भार्गव बिल्डिंग के अगले हिस्से पर लटककर स्टूडेंट्स को बचा रहे हैं। जब तक फायर ब्रिगेड की क्रेन नहीं पहुंची थी, तब वहां ऐसे ही कुछ लोग स्टूडेंट्स को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

23 लोगों की मौत, 20 जख्मी हुए

23 लोगों की मौत, 20 जख्मी हुए

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 60 स्टूडेंट्स और अन्य लोग थे।हालांकि, कोचिंग सेंटर में पर्याप्ट सुविधाएं न होने की वजह से और फायर ब्रिगेड की विफलता के चलते 20 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य जानें भी गई हैं। इनके अलावा इस हादसे में कम से कम 20 लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

<em>देखें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त</em>देखें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त

अहमदाबाद में 2 महीने तक नहीं लगेंगी ट्यूशन क्लासेस

अहमदाबाद में 2 महीने तक नहीं लगेंगी ट्यूशन क्लासेस

इसी हादसे के बाद अब अहमदाबाद में सभी ट्यूशन क्लास को अगले दो महिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने आवासीय एवं वाणिज्यिक परिसरों में छापे मारकर बच्चों को ट्यूशन क्लास से मुक्त कराया है और फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें: सूरत में अग्निकांड ने लील लीं 23 जिंदगियां, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड से इन्होंने जताई संवेदनापढ़ें: सूरत में अग्निकांड ने लील लीं 23 जिंदगियां, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड से इन्होंने जताई संवेदना

Comments
English summary
Bhargava Bautani arrested by police, he Is the main accused in Surat fire tragedy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X