सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कल से चलने लगेंगी अगस्त क्रांति राजधानी और मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेनें

Google Oneindia News

सूरत। त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 50 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। रेलवे के पश्चिम जोन ने अब मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी और मुम्बई-अहमदाबाद के बीच डबल डेकर और पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 3 स्पेशल ट्रेनों की अनाउंसमेंट की है। अगस्त क्रांति राजधानी और मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर एसी स्पेशल ट्रेनें 17 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि, 15 अक्टूबर से तेजस अक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, उधना-दानापुर स्पेशल समेत 18 ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं। अब 17 अक्टूबर से प्रतिदिन शाम 5.40 बजे 02953 मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल मुम्बई से चलेगी। वापसी में 02954 हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल निजामुद्दीन से 18 अक्टूबर से प्रतिदिन शाम 5.20 बजे रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 10.05 बजे मुम्बई पहुंचेगी। सुमित बोले कि, त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ की संभावना को देखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

august kranti rajdhani express, Mumbai-Ahmedabad Double Decker Such Special, rajdhani express, Mumbai , Ahmedabad , delhi, special trains started in covid, indian railway, special trains during unlock,special trains started by indian government, indian railways, indian railway western zone, Special Trains Operating, surat, gandhinagar, gujarat, शुरू हुईं स्पेशल ट्रेनें, इंडियन रेलवे, रेलवे रिजर्वेशन, विशेष रेलगाड़ियों की शुरुआत, भारतीय रेलवे, अनलॉक में चलीं रेलगाड़यां, पश्चिम रेलवे, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर

हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल, अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल ट्रेन शुरू होकर अंधेरी, बोरवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरुच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर होते हुए मथुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन नंबर 02931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर सुपरफास्ट स्पेशल 17 अक्टूबर से हर रोज मुम्बई सेंट्रल से दोपहर 2.20 बजे (रविवार को छोडक़र) रवाना होगी और उसी दिन रात 9.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

गुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफरगुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफर

02931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर सुपरफास्ट की तरह ही, ट्रेन-02932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर सुपरफास्ट स्पेशल 17 अक्टूबर से अहमदाबाद से सुबह 6.00 बजे (रविवार को छोडक़र) रवाना हुआ करेगी और दोपहर 1.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचा करेगी। ट्रेन-02932 ट्रेन के रूट पर बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाड रेलवे स्टेशन पड़ेंगे। इस ट्रेन में एसी चेयर कार कोच शामिल होंगे। यानी लोग खूब लुत्फ ले सकेंगे।

Comments
English summary
august kranti rajdhani express and Mumbai-Ahmedabad Double Decker Such Special starts on Oct 17
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X