सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया पर भाजपा की MLA ने ठोका 5 करोड़ का मुकदमा

Google Oneindia News

Gujarat News, सूरत। गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) की मुश्किलें एक भाजपा विधायक ने बढ़ा दी हैं। सूरत लिंबायत विधानसभा की भाजपा विधायक संगीत पाटील ने उन पर 5 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा मानहानि से जुड़ा है। मोढवाडिया ने संगीता पर फर्जी तरीके से डिग्री लेने का आरोप लगाया था।

संगीता पाटिल पर लगाए थे ऐसे आरोप, हुआ मुकदमा

संगीता पाटिल पर लगाए थे ऐसे आरोप, हुआ मुकदमा

संगीता ने महाराष्ट्र में स्नातक की परीक्षा दी थी। जब मोढवाडिया ने कहा कि उन्होंने गलत तरीके से परीक्षा दी थी, तो इस सिलसिले में जांच की गई। इस जांच में पाया गया कि विधायक संगीता पाटिल ने किसी भी प्रकार की अनियमितता या गैरकानूनी तरीके का उपयोग नहीं किया था। जांच पूर्ण होने पर संगीता ने सारे मामले को लेकर कई ट्विट भी किए। जिसके बाद अब अर्जुन मोढवाडिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर कर दिया।

25 फरवरी को सूरत कोर्ट में जाना पड़ेगा

25 फरवरी को सूरत कोर्ट में जाना पड़ेगा

अब इस मामले में मोढवाडिया को 25 फरवरी को सूरत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। बता दें कि मोढवाडिया ने संगीता पर ‘FAKE IS USP OF BJP...' ट्वीट के जरिए सवाल उठाए थे। यह ट्वीट गुजरातभर में चर्चा में आ गया था।

महीने के 2000 का खाना तो किसान कुत्तों को खिला देता है, मोदी सरकार जो 6000 देगी वो तो उसका अपमान है: शंकरसिंह वाघेलामहीने के 2000 का खाना तो किसान कुत्तों को खिला देता है, मोदी सरकार जो 6000 देगी वो तो उसका अपमान है: शंकरसिंह वाघेला

गुजरात कांग्रेस के चीफ रह चुके हैं मोढवाडिया

गुजरात कांग्रेस के चीफ रह चुके हैं मोढवाडिया

अर्जुन मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गुजरात विधानसभा के पूर्व विपक्षी नेता रह चुके हैं। वे गुजरात के सरहदी क्षेत्र पोरबंदर से विधायक चुने गए थे। हालांकि, विगत विधानसभा चुनावों में उन्हें भाजपा के प्रत्याशी बाबूभाई बोखारीया के हाथों परजित होना पड़ा। पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के मुकाबले में मोढवाडिया को बोखारिया से 17146 मत कम मिले थे।

कांग्रेस पार्टी में अब भी अहम, लेकिन..

कांग्रेस पार्टी में अब भी अहम, लेकिन..

हाल ही मोढवाडिया ने गुजरात कांग्रेस के संगठन को लेकर असंतोष जताया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग में गर्मागर्म भी हुई। हालांकि, राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दियालोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

Comments
English summary
ARJUN MODHWADIA former Congress president, Stuck in the case of Defamation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X