सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोबाइल फोन चाहती थी नाबालिग लड़की, जान-पहचान की महिला ने उसे अधेड़ को सौंप दिया...

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात के सूरत में एक नाबालिग लड़की को मोबाइल फोन लेने की ख्वाहिश हुई और वह देह व्यापार कराने वालों के चंगुल में फंस गई। लड़की के रेप और अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला सूरत के उधना थाना क्षेत्र का है।

महिला दलाल समेत 3 गिरफ्तार

महिला दलाल समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद गोथान गांव के पूर्व सरपंच 55 वर्षीय रमेश गज्जर, 20 साल की प्रियंका प्रियदर्शिनी और 21 साल के रोहित गुप्ता को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को शक है कि इन तीनों के साथ कोई चौथा भी शामिल है। आरोपी प्रियंका नाबालिग लड़की की मां को जानती थी। प्रियंका देह व्यापार में पहले से लिप्त थी। वह इस धंधे में लगी लड़कियों के लिए ग्राहक तलाशती थी और नाबालिग लड़की की मां अपने घर में एक कमरा इसके लिए किराए पर देती थी। प्रियंका का उस घर में आना-जाना था जिससे वह नाबालिग लड़की के संपर्क में आई।

नाबालिग को साथ ले गई महिला

नाबालिग को साथ ले गई महिला

पुलिस के मुताबिक, एक दिन लड़की ने प्रियंका से कहा कि उसको मोबाइल फोन चाहिए। इस पर प्रियंका ने उसे अपने साथ आने को कहा। 13 सितंबर को लड़की अपनी मां को बताए बिना प्रियंका के पास चली गई। प्रियंका उस लड़की को इसके बाद कतारगाम ले गई जहां रमेश गज्जर उसे मोटरसाइकिल पर बैठकार डिंडोली ले गया। वहां उसने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसे वहां से जाने को कहा।

11 हजार रुपए में अधेड़ को सौंपा

11 हजार रुपए में अधेड़ को सौंपा

प्रियंका ने गज्जर के साथ 11 हजार रुपए में यह सौदा तय किया था। इन पैसों से प्रियंका ने नाबालिग को चार जोड़ी कपड़े खरीदकर दिए लेकिन मोबाइल फोन नहीं दिया। 16 सितंबर को लड़की अपने घर लौटी और मां से बोली कि वह नंदूरबार चली गई थी, वहां रेलवे स्टेशन पर दो दिन बिताकर लौटी है। इससे पहले उसकी मां थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी थी।

मेडिकल चेकअप में रेप की पुष्टि

मेडिकल चेकअप में रेप की पुष्टि

लड़की के घर लौटते ही पुलिस ने उसकी मां से उसका मेडिकल चेकअप कराने को कहा लेकिन दोनों इसके लिए राजी नहीं हुईं। पुलिस के मुताबिक, लड़की और उसकी मां ने यह कहा कि कोई अपराध उनके साथ नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले को बंद करने जा रही थी कि इससे पहले लड़की की मां फिर थाने आई और बोलीं कि उसकी बेटी के साथ रेप हुआ है। पुलिस ने इस केस में आगे जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। इस मामले का तीसरा आरोप रोहित ग्राहकों को तलाशने में प्रियंका की मदद करता था। मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग लड़की के साथ रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रमेश गज्जर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बस्ती: दुर्गा पूजा मेला देखने गई 5 साल की बच्ची से रेप, हालत गंभीरबस्ती: दुर्गा पूजा मेला देखने गई 5 साल की बच्ची से रेप, हालत गंभीर

Comments
English summary
A minor girl trapped in flesh trade after she desired mobile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X