सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 साल की बालिका ने कटवा दिए अपने 31 इंच लंबे बाल, वजह ऐसी कि लोग कर रहे हैं सलाम

Google Oneindia News

सूरत। कभी-कभी बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं, जिसे करने की बड़े सोच भी नहीं पाते। गुजरात में सूरत शहर की 10 वर्षीय बालिका देवना जनार्दन ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, जिसकी चहुंओर चर्चा होने लगी है। दरअसल, देवना ने अपने 31 इंच बाल कटवा दिए और खुशी-खुशी उन बालों को कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट कर दिया।

बालिका ने मुंडवाए 31 इंच लंबे बाल

बालिका ने मुंडवाए 31 इंच लंबे बाल

संवाददाता ने बताया कि, जब देवना जनार्दन ने अपने 31 इंच लंबे बाल मुंडवाए तो आस-पड़ोस के लोग उसे देखकर भौचक थे। वो पहचान में ही नहीं आ रही थी। हालांकि, बाद में जब लोगों को वजह पता चली तो वे देवना की दिलेरी को सलाम करने लगे। अपने बालों संबंध में बताते हुए देवना ने कहा कि, 10 साल की उम्र तक उसने एक भी बार बालों पर कैंची नहीं चलवाई थी। ऐसे में 31 इंच लंबे बाल हो गए थे। जिन्हें अब खुशी-खुशी पूरा कटवा दिया।

मां-पापा ने भी तारीफ की

मां-पापा ने भी तारीफ की

देवना बोली कि, मेरे सिर पर बाल नहीं रह गए। लेकिन इस बात पर मैं दुखी नहीं हूं, बल्कि मुझे खुशी है। क्योंकि ऐसा कर उन कैंसर पीड़ितों के लिए भलाई का काम हुआ, जो इलाज के दौरान अपने बाल गंवा देते हैं। बालिका की दिलेरी पर उसके मां-पापा ने भी तारीफ की और उसके मुंडन को प्रेरणादायी बताया।

दुनिया छोड़ते हुए भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया केवल पटेल, कोरोनाकाल में पहली बार PPE किट के साथ ट्रांसप्लांटदुनिया छोड़ते हुए भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया केवल पटेल, कोरोनाकाल में पहली बार PPE किट के साथ ट्रांसप्लांट

कीमोथैरेपी में गंवाने पड़ते हैं बाल

कीमोथैरेपी में गंवाने पड़ते हैं बाल

मालूम हो कि, कीमोथैरेपी और अन्य रेडिएशन ट्रीटमेंट के चलते मरीजों को अपने बाल गंवाने पड़ जाते हैं। काफी महिलाओं को यह स्थिति शर्मनाक लगती है। किंतु, देवना ऐसी ही मरीजों को प्रेरणा देना चाहती हैं। इसीलिए वह कैंसर पीड़ितों के लिए बाल डोनेट करने के अभियान का हिस्सा बनी और उसने ये बाल कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाने के लिए डोनेट किए हैं।

Comments
English summary
Do you know? A 10-year-old girl from Surat had her head shaved as a symbolic gesture to show support for cancer patients. meet here..
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X