सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sultanpur kidnaping case : जिस मालिक का सालों खाया नमक, उन्हीं के बच्चे की छीनी जिंदगी

Google Oneindia News

Sultanpur news (सुल्तानपुर)। यूपी में सुल्तानपुर में बिजनेसमैन के दो मासूम बच्चों को किडनैप किए जाने व उनमें से एक की हत्या ​कर देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी उस बिजनेसमैन का नौकर ही निकला है, जो मालिक की दौलत कब्जाने की फिराक में था। नौकर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर​ बिजनेसमैन के दोनों बच्चों को अगवा किया और 50 लाख की फिरौती मांगी। फिर, पुलिस के पहुंचने का डर हुआ तो दोनों बच्चों में से एक का कत्ल करवा डाला।

UP Police disclose the case of Two child kidnapping & murder at sultanpur for Demands Rs 50 Lakh Ransom

एसएसपी अनुराग वत्स के अनुसार, आरोपी नौकर का नाम रघुनाथ यादव है। उसके अलावा वारदात में सूरज, हरिओम और शिव पूजन राय भी शामिल थे। सभी युवा हैं। इनमें से अभी तक किसी भी अपराधी की क्राइम हिस्ट्री नहीं मिली है, इन के आपराधिक चरित्र के बारे में पूछताछ जारी है। बहरहाल, दो मासूमों की किडनैपिंग का खुलासा किया गया है।

सुनाई खतरनाक मंसूबों की दास्तां
आरोपी नौकर (रघुनाथ यादव) ने पुलिस को बताया कि उसका मालिक राकेश अग्रहरि आरके फ्लावर का आॅनर है। उनका बिजनेस काफी बड़ा था, काम-काज के लिए उन्होंने सालों से मुझे अपने साथ रखा। मैं भी इस घर में काम करते हुए घरेलू हो गया था। अग्रहरि के दोनों बच्चे प्रियांश और दिव्यांश प्यार से मुझे अंकल कहते थे। मगर, मेरी नजर अग्रहरि की दौलत पर थी, यही वजह थी कि सालों जिस मालिक का नमक खाया, आज उसे ही बड़ा ज़ख्म दे डाला। मैंने अपने दोस्तों के साथ गुरुवार रात बच्चों को अगवा किया। वहीं, अग्रहरि परिवार की ओर से इन बच्चों के अपहरण की शिकायत पुलिस में की जा चुकी थी, इसी डर में छोटे बच्चे का कत्ल करवा दिया। बड़े को भी खूब-नोंचा निकोसा। तब तक पुलिस ने हमें घेर लिया। हम पकड़े गए।''

 यूपी के कन्नौज में अपनी दादी के साथ बकरी चराने गई किशोरी के लिए उसी के गांव का युवक हैवन बन गया यूपी के कन्नौज में अपनी दादी के साथ बकरी चराने गई किशोरी के लिए उसी के गांव का युवक हैवन बन गया

पैसों के लिए खून का प्यासा था पूजन राय
वहीं, रघुनाथ यादव के साथी बदमाश शिव पूजन राय पहले भी कई वारदातें कर चुका था। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका बाजार स्थित राकेश अग्रहरि के घर से दूर शहर के ही करौंदिया मोहल्ले में पूजन राय रहता था। वह पैसों के लिए कुछ भी कर गुजरने लगता था, ऐसे में जब रघुवर से उसका संपर्क हुआ तो अग्रहरि को ही निशाना बनाने की ठानी। रघुवर ने उसे बताया कि उसका मालिक काफी पैसे वाला है। उसके बच्चों का अपहरण करके लाखों ऐंठे जा सकते हैं। फिर क्या था, नौकर समेत चार बदमाश एक हो गए। गुरुवार को इन्होंने पुरानी बाइक से बच्चों का अपहरण किया।

UP Police disclose the case of Two child kidnapping & murder at sultanpur for Demands Rs 50 Lakh Ransom

पुलिस टीम हुई पुरस्कृत
वहीं, इन अपहरणकर्ताओं को मामला दर्ज होने के एक दिन बाद ही ढूंढ निकालने वाली पुलिस टीम को लोग दाद दे रहे हैं। इस केस में स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा हीरो बताए जा रहे हैं। हनुमानगंज इलाके में इनका उन चारों बदमाशों से सामना हुआ। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया था, लेकिन घायल बदमाश ही हुआ।

मुख्यमंत्री योगी भी पहुंचने ट्रोमा सेंटर
वहीं, अग्रहरि के दूसरे घायल बच्चे को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनउू में स्वयं ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक के नाम 5 लाख व घायल के नाम 2 लाख की मदद का भरोसा दिया।

सुल्तानपुर: बिजनेसमैन के 2 मासूमों को किडनैप कर 50 लाख मांगे, पुलिस में की शिकायत तो छोटे को जान से मारासुल्तानपुर: बिजनेसमैन के 2 मासूमों को किडनैप कर 50 लाख मांगे, पुलिस में की शिकायत तो छोटे को जान से मारा

Comments
English summary
UP Police disclose the case of Two child kidnapping & murder at sultanpur for Demands Rs 50 Lakh Ransom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X