सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: चोर ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया पुलिस के 'जुर्म' का खुलासा

Google Oneindia News

uttar pradesh news, सुल्तानपुर। ये तो सभी ने देखा होगा कि पुलिस की पकड़ में आ जाने पर बदमाश अपने राज उगलते हैं। मगर, इस यूपी के सुल्तानपुर में आपराधिक गिरोह के एक शख्स ने सीनियर इंस्पेक्टर के सामने पुलिस का ही राजफाश कर दिया। पत्रकारों की उपस्थिति में चोर ने एसपी सिटी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन से कहा कि नगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को ही छोड़ दिया, जो हमसे चुराए गए माल को खुद सप्लाई करता था।

सिपाहियों पर आफत बन आई

सिपाहियों पर आफत बन आई

मामला नगर क्षेत्र में होने वाली चोरी-लूट जैसी वारदातें पर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा है। नगर पुलिस ने जब एक गिरोह के दो सदस्यों को अरेस्ट किया तो खुद के सिपाहियों पर ही आफत बन आई। हालांकि, दोनों पर रहम नहीं दिखाते हुए जेल भेज दिया। मगर, बाद में नगर पुलिस से रिपोर्ट भी तलब किया गया।

पकड़े गए चोर

पकड़े गए चोर

जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर व स्वॉट टीम ने अयोध्या लालबाग बासमंडी निवासी दिशान और विवेकनगर सुल्तानपुर निवासी सोनू सोनी को धर दबोचा। इनके पास से मंगलसूत्र, चार सोने की चेन, एक झुमका, दो अंगूठी, कान का एक टॉप्स, दो हजार रुपये, चाकू आदि बरामद हुए। दोनों के खिलाफ फैजाबाद, अंबेडकरनगर व अन्य जिलों में भी चोरी घटनाओं का केस दर्ज थे। पुलिस आॅफिस में एसपी सिटी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के समक्ष दोनों को जब पेश किया गया तो पत्रकारों को भी बुलवाया गया।

..और फिर भौंचक्के रह गए सिपाही

..और फिर भौंचक्के रह गए सिपाही

इस दौरान उन्हें पकड़ने वाले सिपाही अपनी पीठ थपथपाते, इससे पहले ही दोनों में से एक चोर झट एक बोल उठा कि नगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित को ही छोड़ दिया है। जबकि वही, हम लोगों के चुराए गए माल को सप्लाई करता था। इसके बाद तो वर्क आउट टीम के सदस्यों की आंखें कुछ देर के लिए फटी की फटी रह गईं। अंत में एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लिया और नगर पुलिस से रिपोर्ट तलब कर ली।

गांव वालों ने पशुओं को घेरकर विधायक के अहाते में भेजा, शिकायत में बोले- सरसों को खा गए थेगांव वालों ने पशुओं को घेरकर विधायक के अहाते में भेजा, शिकायत में बोले- सरसों को खा गए थे

Comments
English summary
sultanpur: thief disclosed the 'crime' of police in the press-conference
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X