सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेनका ने बताया अपना फॉर्मूला, जिस गांव से सबसे कम वोट मिलेंगे वहां का काम सबसे आखिर में करूंगी

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मेनका ने बल्दीराय ब्लाक के रसूलपुर में चुनावी मंच से जीत के बाद अपने काम करने का तरीका बताया। उनके अनुसार जिस गांव से उन्हें 80, 60 और 50 फीसदी वोट मिलते हैं तो स्टेप वाइज़ वो वहां विकास कार्य कराती हैं।

A, B, C, D में होता है विकास

A, B, C, D में होता है विकास

मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में हमने हर गांव में मापदंड ये रखा कि हम A-B-C-D करते हैं। जिन गांव में 80 फीसदी वोट मिला वो A, जिसमें 60 फीसदी मिला वो B, जिसमे 50 फीसदी मिला वो C और जिसमें 50 से कम और हम हारे वो D। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम होता है सारे A वालों का। जब A वालों का काम ख़त्म होता है तब B वालों में, जब B वालों का ख़त्म होता है तो C वालों में। समझ गए आप? ये आपके ऊपर है आप A- B-C करते हो, कोई D न करे। क्योंकि हम सब लोग अच्छा ही करने आते हैं।

मुस्लामानों पर दिया बयान

मुस्लामानों पर दिया बयान

गौरतलब है कि मेनका गांधी ने हाल ही में एक जनसभा के दौरान कहा था कि अगर मुसलमान वोट नहीं देगा तो फिर जब वो काम के लिए उनके पास आएगा तब उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। उनके इस बयान को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा मिली थी और काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।

हर जाति और हर कौम की जरूरत

हर जाति और हर कौम की जरूरत

मेनका ने कहा कि मुझे हर जाति और हर कौम की ताकत की ज़रूरत है। मुझे यकीन है ये ताकत आप लोगों की देन है। मेनका गांधी ने मंच से लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। कहा मैं आपसे सीधा रिश्ता रखना चाहती हूं जब तक मैं हूं। जब मैं चली भी जाऊंगी वो वक़्त आए तो पीलीभीत की तरह जो लोग अभी भी फोन करते हैं मैं आपका काम तब भी करूंगी।

ये इलेक्शन बहुत आसान

ये इलेक्शन बहुत आसान

वहीं मेनका गांधी ने ये भी कहा कि ये इलेक्शन बहुत आसान इलेक्शन है। क्यों आसान है इसलिए के कोई चार-पांच शरीफ लोग नहीं लड़ रहे हैं। यहां कुल मिलाकर ढ़ाई लोग लड़ रहे हैं। एक हम, एक बसपा के और ढ़ाई का जो आधा है वो बेचारा यूं ही लड़ रहा है पता नहीं क्यों?

ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की संसदीय सीट वाराणसी में क्या हैं सियासी समीकरण

Comments
English summary
sultanpur bjp candidate menka gandhi statement on development work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X