सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: रोड शो के दौरान आमने-सामने आईं प्रियंका-मेनका, जाम में फंसने पर पर्सनल सेक्रेटरी पर उतारा गुस्सा

Google Oneindia News

Sultanpur News, सुल्तानपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गुरुवार को रोड शो करने के लिए सुल्तानपुर पहुंचीं। यहां गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और उनकी भतीजी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का आमना सामना हो गया। सुल्तानपुर की पतली सड़कों पर प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान जाम लगा तो चाची मेनका गांधी की गाड़ी फंस गईं। दरअसल प्रियंका गांधी सुल्तनापुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह के लिए रोड शो करने पहुंची थी।

12 मई को सुल्तानपुर में होना है मतदान

12 मई को सुल्तानपुर में होना है मतदान

सुल्तानपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। बता दें कि गुरुवार को प्रियंका गांधी कांग्रेस के उम्मीदवार डा. संजय सिंह के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थी। प्रियंका ने अपने सियासी रोड शो की शुरुआत यह कहकर किया कि यह प्रचार उनका चाची मेनका गांधी के खिलाफ नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ है। रोड शो के दौरान दरियापुर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का आमना सामना हो गया। चाची मेनका गांधी की गाड़ी प्रियंका के रोड शो के काफिले में फंसकर रह गई। करीब आधे घंटे तक मेनका अपनी भतीजी प्रियंका के रोड शो को देखती रहीं। मेनका गांधी की गाड़ी को पास कराने में सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

शाह की सभा के बाद घर जा रही थीं मेनका

शाह की सभा के बाद घर जा रही थीं मेनका

बता दें कि मेनका गांधी शास्त्री नगर स्थित आवास पर जा रही थीं, तभी प्रियंका गांधी का काफिला वहां आ गया। मेनका गांधी की गाड़ी भीड़ के बीचों-बीच फंस गई। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया। वो अपने पर्सनल सिक्रेटरी पर आग बबूला हो गई, पर करती भी तो क्या? पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे उनकी गाड़ी को साइड कराते हुए आगे निकाला।

रोड शो में प्रियंका ने बच्चे को गोद में लिया

रोड शो में प्रियंका ने बच्चे को गोद में लिया

रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने अपने काफिले को रोककर कर बरकत नियाजी हाशमी की गोद में मौजूद चार साल के महमूद हाशमी चिश्ती को गोद में ले लिया। फिर रोड शो में जिस ट्रक पर वो सवार थीं, उस पर बच्चे को लेकर कुछ दूर तक गईं।

राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं पंजा धारी

राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं पंजा धारी

करीब ढाई किलोमीटर से अधिक प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान पूरा शहर ब्लाक हो गया। कांग्रेसियों ने रोड शो में चौकीदार चोर है के नारे जमकर लगाए। ये भी नारा सुनने को मिला आ रहे है पंजाधारी, राज तिलक की करो तैयारी। प्रियंका गांधी ने अपने रोड शो की शुरुआत शहर के दरियापुर तिराहे से किया। उसके बाद शहर के प्रमुख मार्ग इलाहाबाद रोड होते हुए उनका काफिला, बाधमंडी चौराहा, राहुल चौराहा, नार्मल चौराहा, पोस्टआफिस चौराहा होते हुए जिला अस्पताल, सब्जी मंडी होते हुए माल गोदाम के पास समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
Priyanka Gandhi and Maneka Gandhi during election campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X