सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेनका गांधी ने कहा- अगर बेईमानी और आलसीपन से किया काम तो नपेंगे लेखपाल-पुलिसवाले

Google Oneindia News

Recommended Video

मेनका गांधी ने कहा- अगर बेईमानी और आलसीपन में किया काम तो नपेंगे लेखपाल—पुलिसवाले

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से मिलीं। इस बीच मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि जो पुलिसवाले, लेखपाल और तहसीलदार बेईमानी, आलसीपन से काम करेंगे वो अब नहीं रहेंगे।

इंसान के इंसान से डरने है मुझे नफरत

इंसान के इंसान से डरने है मुझे नफरत

मेनका ने कहा, अब आप अच्छी तरह से काम निकालें और किसी से डरें नहीं चाहें वह कितना बड़ा हो। न आप मुझसे डरें और न किसी और से। मेनका गांधी ने इसौली के बाहुबलि पूर्व विधायक व लोकसभा में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रभद्र सिंह सोनू का नाम लिए बिना कहा कि ये जो पहले मायंग से तनाव निकला, जो कोटेदार के ऊपर जोर था। जो प्रधान के ऊपर जोर था। मैं आपसे खुलेआम बोल रही हूं कि अगर मैंने एक भी कोटेदार को पकड़ लिया पांच हजार क्या, पांच रुपए भी किसी को देते हुए तो वो कोटा मैं हटा दूंगी।'

गलत सड़क बनाई तो जाएगी ठेकेदारी

गलत सड़क बनाई तो जाएगी ठेकेदारी

'अगर कोई भी प्रधान ने नकली बिल बनाए, नकली ईंट खरीदे, नकली घर बनाए, लोगों को तंग किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से एक पैसा लिया तो वो प्रधान नहीं रहेगा। अगर कोई ठेकेदार गलत सड़क बनाए, छह महीने में सड़क टूट फूट जाए तो वो ठेकेदार पैसा वापस भी देगा और ठेकेदारी उसको जिंदगी भर नहीं मिलेगी। जब तक मैं हूं ये चीजें होगी। मुझे आपके मदद की जरूरत है, शिकायत करने में भी प्रशंसा करने में भी।'

'मैं नहीं पूछने वाली किसी की कौम और जाति'

'मैं नहीं पूछने वाली किसी की कौम और जाति'

मेनका गांधी ने कहा, 'मैं आजतक भी नहीं और आज के बाद भी नहीं पूछने वाली कि कौन किस जाति का कौन किस कौम का है। मैं केवल ये पूछ रही कि आपको कौन सी चीज की जरूरत है। मां के पास आओ मां खुशी-खुशी से आपकी मदद करेगी।

ये भी पढ़ें: बहन के पेट में दर्द होने पर भाई ले गया अस्पताल, 15 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों की हालत गंभीरये भी पढ़ें: बहन के पेट में दर्द होने पर भाई ले गया अस्पताल, 15 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों की हालत गंभीर

Comments
English summary
maneka gandhi three days visit to sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X