सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बाहुबल से सुल्तानपुर को मुक्त कराना मेरा लक्ष्य, छह महीने बाद दिखाऊंगी अलग तस्वीर'

Google Oneindia News

Sultanpur news, सुल्तानपुर। नवनिर्वाचित सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। तीन दिवसीय दौरे के दौरान पिछले दो दिनों में 500 से अधिक पुलिस सम्बन्धी शिकायत पर मेनका गांधी एक्शन में आ गई। उन्होंने एसपी को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। जिस पर एसपी द्वारा एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बिगड़ी कानून व्यवस्था पर एसपी के साथ किया बैठक

बिगड़ी कानून व्यवस्था पर एसपी के साथ किया बैठक

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मेनका गांधी ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के कड़े निर्देश दिए है। इसके बाद शहर के शाहगंज मोहल्ले में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी उन्होंने जनशिकायतों को निस्तारित करवाने पर बल दिया। नगर के सौन्दर्यकरण की मांग पर उन्होंने कार्यकर्ताओ को बताया कि जिलाधिकारी की बैठक में उन्होंने प्रस्ताव की मांग की है।

बाहुबल से सुल्तानपुर को मुक्त कराना मेरा लक्ष्य: मेनका

बाहुबल से सुल्तानपुर को मुक्त कराना मेरा लक्ष्य: मेनका

मेनका ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आप सब हमारे हैं। मां की तरह देखभाल करना मेरा फर्ज ही नहीं कर्तव्य भी है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी का नाम लिए बिना कहा कि सुल्तानपुर को बाहुबल से मुक्त कराना मेरा लक्ष्य है। अब महीने में एक बार सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का मैं दौरा करूंगी। प्रत्येक दौरे में कम से कम 30 गांव में लोगों से संपर्क कर उनके सुख-दुख में भागीदार बनते हुए विकास का कार्य करूंगी।

एक रात में नहीं बनता विकास का रोडमैप

एक रात में नहीं बनता विकास का रोडमैप

उन्होंने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि हमने अधिकारियों से कहा कि वह जनहित की योजनाओं को प्रमुखता दें। विकास योजनाओं में भ्रष्ट्राचार का सफाया करें। मेनका ने कहा कि विकास का रोडमैप एक रात में नहीं बनता है, छह माह बाद सुलतानपुर की अलग तस्वीर दिखाऊंगी। मेनका ने कहा जिले की जो समस्याएं हैं उसके बारे में आप लोग लिखित में दें। मेनका गांधी ने भारत एवं उप्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र/गरीब व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाए।

ये भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: एक और सपा नेता की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोलीये भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: एक और सपा नेता की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

Comments
English summary
maneka gandhi meeting for development in sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X