सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चाची मेनका का राहुल पर तंज, कहा- शेखचिल्ली, मुंगेरीलाल के सपने देख-देखकर 72 हजार देंगे

Google Oneindia News

Sultanpur news, सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने लोकसभा सीट पर कैम्पेन के तीसरे दिन राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मेनका ने राहुल के गरीबों को 72 हजार रुपए देने की घोषणा के सवाल पर कहा कि सपना बनाना और सपना दिखाना कांग्रेस कितने सालों से कर रही है। ये जो शेखचिल्ली को सुना आपने, बाहर बैठकर मुंगेरीलाल के सपने देख-देखकर ही 72 हजार देंगे। अब उनको मौका नहीं मिलेगा।

जानें राहुल के चुनाव जीतने पर क्या बोलीं मेनका

जानें राहुल के चुनाव जीतने पर क्या बोलीं मेनका

मेनका गांधी सोमवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर तीसरे दिन कैम्पेन कर रही थीं। इस बीच इसौली विधानसभा के हसनपुर में मीडियाकर्मियों ने उन्हें रोककर सवाल किए। केंद्रीय मंत्री से राहुल गांधी के गरीबों को 72 हजार रुपए देने की घोषणा पर सवाल के जवाब में मेनका ने कहा कि सपना बनाना-सपना दिखाना कांग्रेस कितने सालों से कर रही है। ये जो शेखचिल्ली को सुना आपने, बाहर बैठकर मुंगेरीलाल के सपने देख-देखकर ही 72 हजार देंगे। अब उनको मौका नहीं मिलेगा। वहीं, राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव जीतने की बात पर उन्होंने कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकती हैं।

मेनका बोलीं- हिंदू-मुसलमान दोनों देते हैं वोट

मेनका बोलीं- हिंदू-मुसलमान दोनों देते हैं वोट

बीजेपी प्रवक्ता विजय रघुवंशी ने बताया कि मेनका गांधी आज दस सभाएं की हैं। इस बीच सुल्तानपुर विधानसभा सीट के दूबेपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने विरोधी खेमे में उस वक्त हड़कंप मचा दिया जब उन्होंने मंच से कहा, ''मैंने पति की मौत के बाद उनका नाम जिंदा रखने के लिए सेवा का रास्ता चुना। तब से अब तक मैं देश में अलग-अलग तरीकों से सेवा कर रही हूं। मैं अनाथ आश्रम चलाती हूं। मैं सात बार सांसद रही, मुझे हिंदू-मुसलमान दोनों वोट देते हैं।''

बंदूक के बल पर चुनाव लड़ रहे दूसरे प्रत्याशी

बंदूक के बल पर चुनाव लड़ रहे दूसरे प्रत्याशी

मेनका ने कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि आज एक तरफ अच्छाई है एक तरफ बुराई है। वहीं, गठबंधन के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए मेनका ने कहा दूसरी पार्टी से जो लोग लड़ रहे हैं वो बंदूक के बल पर लड़ रहे हैं। वो चाहते हैं डराए, कत्ल करें, मारे-बुरा करें और पैसे चोरी करें और इस तरीके से सांसद बने। एक तरफ हम हैं की चाहते हैं आप लोग उठो, आपकी रक्षा हो। जाति और कौम नहीं मै चाहती हूं सबके लिए काम हो।

ये भी पढ़ें: नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को बताया कल का लौंडा, बोले- मैं मोदी का हनुमानये भी पढ़ें: नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को बताया कल का लौंडा, बोले- मैं मोदी का हनुमान

Comments
English summary
maneka gandhi comments on rahul gandhi over minimum income scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X