सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुसलमानों पर विवादित भाषण वायरल हुआ तो भाजपा आईटी सेल पर बरसीं मेनका, देखिए VIDEO

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की नेता व सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी मेनका गांधी ने गुरुवार को मुस्लिमों वोटरों को धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, अब मेनका गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता और प्रत्याशी मेनका गांधी आईटी सेल से नाराज नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आईटी सेल का कोई फायदा नहीं है।

बीजेपी आईटी सेल से नजर आई नाराज: मेनका

बीजेपी आईटी सेल से नजर आई नाराज: मेनका

शुक्रवार शाम अपने नए कार्यालय पर भाजपा नेता व प्रत्याशी मेनका गांधी आईटी सेल से नाराज नजर आई। उन्होंने कहा कि हमारा जो आईटी सेल है उसे केयर अप करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'कुछ मीडिया संस्थानों ने मेरा एक भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया'। उन्होंने कहा मुझे इस पर घबराहट इसलिये हुई क्योंकि मैं ऐसी नहीं हूं। मैं पहले दिन से आई और बहुत जोर लगा रही हूं कि हमारे मुसलमान भाई भी हमारे साथ आये चाहे कुछ ही आये।

अभी तो शुरू ही हुआ है शिकार

अभी तो शुरू ही हुआ है शिकार

मेनका ने अपने आईटी सेल वालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि टीवी पर खबरें चलने के बाद हमारे आईटी सेल ने कोई रिएक्शन नहीं लिया। आईटी सेल ने न हमारा भाषण लिया और न कुछ किया। अब पता नहीं मुझे ऐसे आईटी सेल की जरूरत है या नहीं। मेनका ने कहा कि आईटी सेल वाले पूरे दिन टिक-टिक करके हमारी तस्वीरें डालें इससे इलेक्शन नहीं होगा। और आप लोग को जब भी लगे कि हम लोग शिकार बन जायें, और अभी तो शिकार शुरू ही हुआ है, लेकिन मेरी जबान ऐसी ही घरेलू है। आप अपने आपको सुधारेंगे नही तो ऐसे आईटी सेल का कोई फायदा नहीं।

मेनका ने मुस्लिमों को दी थी धमकी

मेनका ने मुस्लिमों को दी थी धमकी

मेनका गांधी सुल्तानपुर में अपने चुनाव प्रचार के लिए गई थी। उन्होंने यहां के तुरकानी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जरूरी है, मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं। लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी, तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है, फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो फिर मैं सोचती हूं कि रहने दो, क्या फ़र्क पड़ता है'। आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है, बात सही है कि नहीं। ये नहीं कि हम लोग सब महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं कि हम लोग आएं केवल देते ही जाएंगे, देते ही जाएंगे और फिर चुनावों में मार खाते जाएंगे। सही है बात कि नहीं, आपको ये पहचानना होगा, ये जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी।

'ये ही वक्त नींव डालने का है'

'ये ही वक्त नींव डालने का है'

मेनका गांधी ने आगे कहा कि अगर आपको लगे कि हम खुले हाथ, खुले दिल के साथ आए हैं। आपको लगे कि कल आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। ये इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। अब आपको ज़रूरत के लिए नींव डालना है तो ये है वक्त, आपका जब आपके पॉलिंग बूथ का नतीजा आएगा और उस नतीजे में सौ वोट निकलेंगे या 50 वोट निकलेंगे तो उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरा साथ। समझ गए। तो इसलिए जब आप मेरे हो तो क्यो नहीं मेरे ही रहो।

ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रोफाइल, जहां से मेनका गांधी लड़ रही हैं चुनाव

मेनका इस बार सुल्तानपुर से ठोक रही हैं ताल

मेनका इस बार सुल्तानपुर से ठोक रही हैं ताल

मेनका गांधी इस समय पीलीभीत से सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने इस बार सुल्तानपुर से टिकट दिया है। इस सीट पर अभी उनके बेटे वरुण गांधी सांसद हैं। लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। वरुण गांधी 2009 में पीलीभीत से जीत चुके हैं। मेनका गांधी खुद भी पीलीभीत सीट से 6 बार सांसद रह चुकी हैं। पिछले हफ्ते मेनका गांधी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को "टिकटों का व्यापारी" कहा था और उन पर रुपये लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वो अपनी पार्टी के उम्मीदवारों से टिकट के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं।

ये भी पढ़ें:-बाहुबली अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की तैयारी, फूलपुर से लड़ सकते हैं चुनावये भी पढ़ें:-बाहुबली अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की तैयारी, फूलपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

Comments
English summary
Maneka Gandhi angry over BJP IT cell after video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X