सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मरीज के आंख में आ गए आंसू जब आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद भी डॉक्टर ने मांगे 30 हजार

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में मंगलवार रात बीजेपी की जिला मंत्री पूजा कसौधन जिला अस्पताल से मिली शिकायत पर जरनल वार्ड में पहुंच गईं। यहां आयुष्मान कार्ड धारक मरीज ने उन्हें जब अपनी आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मारपीट के प्रकरण में उक्त मरीज के दोनों हाथों में फ्रैक्चर है जिसका ऑपरेशन होना है। इसके लिए डॉक्टर ने मरीज को तीस हजार रुपए का खर्च बताया है।

having ayushman card, doctor asked 30 thousand from patient

दरअसल कोतवाली लम्भुआ के ग्राम सैंतापुर सराय गांव निवासी रामगोपाल हरिजन के गांव में बीते 17 जुलाई को मारपीट हुई थी। बीच-बचाव करते हुए विपक्षियों ने लाठी-डंडे से रामगोपाल पर भी हमला बोल दिया था। इसमें उसके दोनों हाथों की हड्डियां टूट गईं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां डॉ. राजेश ने उसे बताया कि दोनों हाथों का ऑपरेशन होगा और इसमें रॉड और प्लेट लगेगी जो बाहर से लानी पड़ेगी। मरीज को एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस नंबर पर बात कर सामान खरीदकर लाओ तो ऑपरेशन हो जाएगा।

रामगोपाल का कहना है कि उसने अपने इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिखाया लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। राम गोपाल के परिजनों ने बताया कि आयुष्मान विभाग का प्रभार सीएमएस के जीजा वेद प्रकाश के पास है और वो उनके मरीज के कार्ड पर पैसे नहीं आने की बात कह रहे हैं।

ठीक ऐसा ही मामला उसी कमरे में भर्ती कादीपुर कोतवाली के कल्याणपुर गांव निवासी वृद्ध रामदेव का भी है। इनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, इनके हाथ और पैर दोनों का ऑपरेशन भी इन्हीं डॉक्टर ने किया। रामदेव के पुत्र बजरंगी ने बताया कि हाथ के ऑपरेशन में डॉक्टर ने बाहर से दस हजार और पैर के ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपए का सामान मंगाकर ऑपरेशन किया। इस मामले पर बीजेपी मंत्री पूजा कसौधन ने बात करते हुए कहा कि सारी सुविधा देने के बाद जिस जनता ने हमें वोट दिया उसका ये हाल है। इसलिए इतनी रात को यहां आए हैं। जनता के साथ बहुत ज्यादा अन्याय हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर एडी स्वास्थ्य अयोध्या फैजाबाद मंडल डॉ. राजेंद्र कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। मीडिया के माध्यम से मालूम चल रहा है और ये अनैतिक कार्य है। हम मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।

Recommended Video

अमेठी में शोपीस बने बिजली के खंभे, बिजली कटौती की दशा दयनीय

<strong>ये भी पढ़ें- यश भारती पर रवि किशन के बयान के बाद सपा ने जारी की फोटो, कहा- झूठ बोल रहे हैं भाजपा सांसद</strong>ये भी पढ़ें- यश भारती पर रवि किशन के बयान के बाद सपा ने जारी की फोटो, कहा- झूठ बोल रहे हैं भाजपा सांसद

Comments
English summary
having ayushman card, doctor asked 30 thousand from patient
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X