सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वरुण बोले- जो लोग सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, आज 15 करोड़ की गाड़ियों में घूम रहे हैं

Google Oneindia News

Sultanpur News, सुल्तानपुर। पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार व फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वरूण गांधी ने कहा कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कण्डे उठाते थे, आज ये 5-5 करोड़ की गाड़ियों मे चल रहे हैं। ये पब्लिक का पैसा है। इनके दादा का पैसा नहीं है।

मां के लिए करने पहुंचे थे जनसभा

मां के लिए करने पहुंचे थे जनसभा

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को अपनी मां व सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के समर्थन में बल्दीराय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान वरूण ने कहा कि एक तरफ भारत मां को टुकड़े टुकड़े करने वाले लोग हैं वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी जैसा दमदार आदमी है जिसने पाकिस्तान को अपने जूतों के नीचे मसलने का काम किया है। फैसला आपको करना है कि आपको किसके साथ खड़ा होना है।

लोगों से वोट देने की अपील

लोगों से वोट देने की अपील

वरुण गांधी ने आगे कहा कि मेरी मां लड़ रही हैं। नेक हैं, मानवतावादी हैं, ईमानदार हैं, 35 साल की राजनीति में कोई धब्बा नहीं है। लेकिन फिर भी मैं अपनी मां के नाम पर नहीं, मैं इस भारत मां के नाम पर वोट मांगने आया हूं। वरुण गांधी ने मौजूद लोगों से सवाल किया क्या आप सब लोग भारत मां के नाम पर वोट देने को तैयार हैं? लोगों ने हाथ उठाकर हां कहा। क्या आप हिंदुस्तान के साथ हैं? या पाकिस्तान के साथ हैं?

सपा पर साधा निशाना

सपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा के अगर आपने गठबंधन को जिता दिया तो ये तो पाकिस्तान के आदमी हैं सब। किसने गोलियां मारी राम भक्तों पर बताइए? उनको श्राप लगा उनके लड़के ने जूते मार कर निकाल दिया उनको घर से। और बेटे को पब्लिक जूते मार कर निकालेगी। ये सब लोग गंदे हैं। इनकी सोच है देश पर कब्जा करो और अपनी जेबे भरो। कहा कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कण्डे उठाते थे, आज ये 5-5 करोड़ की गाड़ियों मे चल रहे हैं। ये पब्लिक का पैसा है। इनके दादा का पैसा नहीं है।

ये भी पढ़ें:- सुल्तानपुर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
bjp mp Varun Gandhi attack on akhilesh yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X