सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छात्रा के 1200 में आए 1209 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये मार्क्सशीट

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में स्थापित अवध यूनिवर्सिटी का हैरतअंगेज मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने अपने विश्व विद्यालय से संबद्ध जिले के एक कालेज की एमएड की छात्रा को कुल टोटल मार्किंग से अधिक नंबर दे डाले हैं, जिससे अब सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी की जमकर खिल्ली उड़ रही है। पूरा मामला अयोध्या स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध संत तुलसीदास डिग्री कालेज कादीपुर का है।

awadh university marksheet viral on social media

कॉलेज की रेगुलर स्टूडेंट् महिमा द्विवेदी पुत्री गोविंद हर द्विवेदी को कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी के माध्यम से वर्ष 2018 में एमएड का अंक पत्र (मार्कशीट) प्राप्त हुई, जिस पर यूनिवर्सिटी के परीक्षा कोआर्डिनेटर से लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल तक के हस्ताक्षर मौजूद हैं। यानी कि इससे साफ है की अंक पत्र जाली (फर्जी) नहीं है। हैरत की बात ये है कि अनुक्रमांक नंबर 1980511 के साथ महिमा का फोटो लगा, जो अंक पत्र उसे प्राप्त हुआ उस पर उसे एमएड फस्ट ईयर में कुल 600 अंकों में 761 अंक मिले हैं। जबकि सेकेंड ईयर में 600 पूर्णांक में 448 अंक दिए गए हैं।

दोनों वर्षों को मिलाकर कुल 12 सौ के पूर्णांक में छात्रा को 1209 अंक मिले हैं। जबकि यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज तक के एक भी जिम्मेदार व्यक्ति ने इस खामी पर न तो नजर डाली न ही इसे दूर किया। इस बाबत कॉलेज के प्रिंसिपल जितेन्द्र तिवारी ने बात करने पर कहा कि मुझे भी सोशल मीडिया के जरिए प्रकरण संज्ञान में आया है। उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी से एक साथ कई अंकपंत्र आते हैं। ऐसे में कई बार साइन करते वक़्त सभी को चेक कर पाना संभव नहीं हो पाता।

यह भी पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जेएनयू की जड़ों में कैंसर, यूनिवर्सिटी को बंद कर साफ किया जाए

Comments
English summary
awadh university marksheet viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X