क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय सेना के इन पांच जवानों का रहा जलवा, मेडल जीत बढ़ाया देश का मान

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन सोमवार 8 अगस्त को धूमधाम के साथ किया गया।

By अमित कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 अगस्त। Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन सोमवार 8 अगस्त को धूमधाम के साथ किया गया। भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का यह साल बेहतरीन रहा, भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को अपने सिर गर्व से उठाने के कई मौके दिए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांच हजार से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लेकर 11 दिनों तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को खास बनाने का काम किया। भारतीय सेना के कुछ जवानों ने भी इस बार मेडल पर अपना कब्जा जमाया। इस लिस्ट में सूबेदार अमित पंघल से लेकर हरियाणा के झज्जर क्षेत्र से आने वाले दीपक पुनिया का नाम शामिल है।

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में क्यों झेलनी पड़ती है भारत से हार, पाक दिग्गज ने बताई ये बड़ी वजहपाकिस्तान को वर्ल्ड कप में क्यों झेलनी पड़ती है भारत से हार, पाक दिग्गज ने बताई ये बड़ी वजह

बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने दिखाया दम

बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने दिखाया दम

भारतीय सेना में सूबेदार के रूप में काम करने वाले अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड अपने नाम किया। अमित पंघाल ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के मुक्केबाज कायरन मैकडोनल्ड को हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले अमित ने अपने प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीतने का काम किया। पुरुषों के 51 किग्रा वर्ग में अमित ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी को हैरान करने का काम किया।

अविनाश साबले ने सिल्वर पर जमाया कब्जा

अविनाश साबले ने सिल्वर पर जमाया कब्जा

अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया। एथलेटिक्स में साबले ने 8 मिनट और कुछ सेकेंड में यह कारनामा कर भारत के नाम सिल्वर मेडल किया। भारतीय सेना के नायब सूबेदार अविनाश साबले ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की स्टीपलचेज़ स्पर्धा में भारत का पहला पदक जीतने के लिए जबरदस्त दौड़ लगाई। अविनाश साबले की उपलब्धि पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देने का काम किया।

जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड जीत किया कमाल

जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड जीत किया कमाल

कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के जेरेमी लालरिननुंगा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। अपने पहले ही कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर जेरेमी लालरिननुंगा ने इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की। भारतीय सेना में नायब सूबेदार के रूप में काम करने वाले जेरेमी लालरिननुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा में कुल 300 किग्रा (स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160) का भार उठाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लालरिननुंगा के अलावा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू और अचिंता शेउली ने गोल्ड जीतने का कारनामा किया।

पाकिस्तान के खिलाफ दीपक पुनिया ने हासिल की जीत

पाकिस्तान के खिलाफ दीपक पुनिया ने हासिल की जीत

दीपक पुनिया भारतीय कुश्ती में जाना-पहचाना नाम है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह भारतीय सेना से भी जुड़े हुए हैं और सूबेदार के रूप में कार्य करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर देश को मेडल दिलाने वाले पुनिया की जीत फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। दीपक ने कॉमनवेल्थ में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3:0 से हराकर देश के लिए एक यादगार गोल्ड मेडल जीतने का काम किया।

 अचिंता शेउली ने जीता दिल

अचिंता शेउली ने जीता दिल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय सेना के सैनिकों में हवलदार अचिंता शेउली का नाम भी शामिल है। पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय अचिंता शेउली ने कुल 313 किग्रा (स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा) उठाया। इस जीत के बाद सेना के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अचिंता शेउली का स्वागत किया गया। भारतीय सेना में शामिल इन खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में जाकर देश का तिरंगा फहराया और पूरे भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

English summary
Indian Army Soldiers Who Won Medals At CWG 2022 Amit Panghal To Jeremy Lalrinnunga check list here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X