PKL 2022: टॉप-4 में जगह बनाने उतरेगी यूपी योद्धा, आसान नहीं होगी पुणेरी पलटन की चुनौती

नई दिल्ली। बेंगलुरु में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन 79वें मैच में यूपी योद्धा की टीम एक बार फिर से जीत की राह पर वापसी करने की ओर देख रही होगी, जब उसका सामना अंकतालिका में 10वें पायदान पर काबिज पुणेरी पलटन से होगा। यूपी योद्धा की टीम ने 5 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के बाद पिछले मुकाबले में हार का सामना किया था, जिसकी वजह से टॉप 4 से खिसककर छठे पायदान पर पहुंच गई थी। यूपी योद्धा की टीम के लिये प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में अब तक परदीप नरवाल, सुरेंद्र गिल और श्रीकांत जादव रेडिंग विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं, जबकि डिफेंस का नेतृत्व करने वाले कप्तान नितेश कुमार और युवा सुमित ने किया है।
प्रो कबड्डी लीग के इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। प्रो कबड्डी लीग में जब आखिरी बार इन दोनों टीमें का सामना हुआ था तो फैन्स को सबसे ज्यादा सर्वाधिक स्कोर वाला मैच देखने को मिला था। इस मैच में यूपी योद्धा की टीम ने 50-40 से जीत दर्ज की थी। इस मैच में सुरेंद्र गिल ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेड अंक हासिल करते हुए उस मैच में 21 अंक जुटाए थे।
और पढ़ें: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे रवि शास्त्री, विश्वकप में जीत को लेकर BCCI पर साधा निशाना
पीकेएल के इतहास में दोनों टीमें अब तक 6 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें योद्धा को चार मैचों में जीत और दो मैचों में हार प्राप्त हुई है । योद्धा इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 36-35 की करीबी हार के बाद उतरेंगे वहीं पुनेरी पलटन बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 37-35 की जीत के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी।
मैच से पहले यूपी योद्धा के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा, "हमारी जीत की ले पिछले मैच में टूट गयी थी लेकिन हम फॉर्म में वापस आने के लिए दृढ़ हैं। लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आगामी मैच में मैट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। पुनेरी पलटन एक मजबूत टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की विशेष आवयश्यकता है।"
और पढ़ें: 'कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये किया गया मजबूर', शोएब अख्तर ने फिर किया बड़ा दावा
वहीं पुणेरी पलटन की बात करें तो 12 टीमों के इस टूर्नामेंट में भले ही उसकी स्थिति काफी नीचे नजर आ रही हो लेकिन अंकों के मामले में वो ज्यादा दूर नहीं है। पुणेरी पलटन ने अपने पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स की टीम को 37-35 से हराया था और सीजन की छठी जीत हासिल की थी। वह अपनी इस जीत को लय को यूपी योद्धा के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगा।