PKL 2022: प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रही हरियाणा, मुम्बा को हराकर तीसरे पायदान पर किया कब्जा
नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में रविवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 113वें मैच में यू मुम्बा को 37-26 से हराकर अंक तालिका में तीसरे नम्बर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हरियाणा को सीजन की 10वीं जीत मिली है जबकि मुम्बा को सातवीं हार मिली है। हरियाणा के लिए यह जीत काफी अहम समय पर आई है। लगातार तीन मैच जीतने के बाद यह टीम पिछले मैच में पुनेरी पल्टन से बुरी तरह हारकर तीसरे स्थान पर खिसक गए थी लेकिन अब कप्तान विकाश कंडोला (14) और आशीष (13) के सुपर-10 ने उसे यादगार जीत दिलाई। मुम्बा के लिए अभिषेक ने 10 और वी. अजीत कुमार ने सात अंक लिए लेकिन डिफेंस (4 अंक) की नाकामी के कारण उसे हार मिली।

दोनों टीमें सावधानी से खेल रही थीं। स्कोर 3-3 था। मुम्बा की पहली डू ओर डाई रेड थी और अभिषेक ने मोहित और जयदीप को साफ कर मुम्बा को 5-4 से आगे कर दिया। मीतू ने हालांकि फजल अतराचली को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया। सुरेंदर नाडा रिवाइव होकर आए और अभिषेक को बाहर कर हरियाणा की लीड दिला दी।
रिवाइव होने के बाद विकाश कंडोला ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 8-6 कर दिया। वी. अजीत कुमार मुम्बा के लिए डू ओर डाई रेड पर गए और लपके गए। फिर हरियाणा के लिए डू ओर डाई रेड पर विकाश गए और मुम्बा का सूपड़ा साफ कर अपनी टीम को 14-6 की लीड दिला दी। आलइन के बाद मुम्बा ने वापसी की राह पकड़ी और लगातार चार अंक लेकर स्कोर 10-14 कर दिया। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था। अभिषेक ने नाडा को आउट कर हरियाणा को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर डू ओर डाई रेड पर आशीष बोनस लेकर आए। आशीष ने अगली रेड पर भी बोनस लिया और फिर आलआउट बचाया।
और पढ़ें: राजस्थान में पहुंचे अश्विन तो पहले ही डर गये जोस बटलर, बोले- मैं क्रीज के अंदर हूं
पहला हाफ 18-13 से हरियाणा के पक्ष में रहा। ब्रेक के बाद पहली ही रेड पर हालांकि मुम्बा ने स्टीलर्स को आलआउट कर स्कोर 16-18 कर दिया। आलइन के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक लिए और लीड फिर से 5 की कर ली। पांच के डिफेंस में विकाश रेड पर गए औऱ लपक लिए गए। फजल रिवाइव हुए और स्कोर था 23-19। मुम्बा के लिए डू ओर डाई रेड पर शिवम लेकिन शिकार कर लिए गए। अगली रेड पर अभिषेक ने नाडा को बाहर किया और फिर डू ओर डाई रेड पर आशीष को भी लपक लिया। फिर जयदीप ने अजीत के खिलाफ गलती की। स्कोर 22-24 हो गया था। अब 10 मिनट बचे थे।
विकाश ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर लीड 4 की कर दी। फिर डू ओर डाई रेड पर डिफेंस ने अजीत का शिकार कर लीड 5 की कर दी। अबकी डू ओर डाई रेड की बारी विकाश की थी और वह दो अंक लेकर आए। लीड अब 6 की हो गई थी। विकाश ने इसी के साथ अपना सुपर-10 भी पूरा किया। ढाई मिनट बचे थे और मुम्बा सुपर टैकल की स्थिति में थे। विकाश आए और पंकज को बाहर किया। फिर हरियाणा ने मुम्बा को दूसरी बार आलआउट कर 34-25 की लीड लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।