
FIH प्रो लीग: भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को 5-4 से हराया, शूटआउट से निकला नतीजा
नई दिल्ली, जून 11। FIH प्रो लीग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को 5-4 से हरा दिया है। लीग के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबला तय समय में 3-3 के स्कोर पर खत्म हुआ था, जिसके बाद शूटआउट राउंड हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को 5-4 से मात दे दी।

भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने निर्धारित समय के भीतर कई गोल बचाने के साथ ही पेनल्टी शूटआउट में एक पेनल्टी स्ट्रोक बचाया, जिसकी मदद से भारतीय टीम जीत गई। भारतीय टीम शुरुआत में मैच में पिछड़ रही थी। जब 8 मिनट का मैच बचा था तो टीम इंडिया का स्कोर 1-3 था, लेकिन मैच खत्म होने तक स्कोर 3-3 से बराबर हो गया और आखिर में शूटआउट राउंड के जरिए टीम इंडिया मैच जीत गई।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को स्पोर्टसेंट्रम विल्रिजक्स प्लेन में दो पैरों वाली एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021/22 के पहले मुकाबले में मेजबान बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।