तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

फुुटबॉल प्रिव्‍यू: केरल ब्‍लास्‍टर्स के खिलाफ जीतकर टॉप पर आना चाहेगी दिल्‍ली डायनामोज एफसी

आज जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्‍ल डायनमोज एफसी की पूरी कोशिश रहेगी कि वह केरल ब्‍लास्‍टर्स एफसी को मात देकर पदक तालिका में टॉप पर आने की कोशिश करे।
 

नई दिल्‍ली। इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में आज दिल्‍ली और केरल की टीमें आमने-सामने होंगी।

आज जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दिल्‍ल डायनमोज एफसी की पूरी कोशिश रहेगी कि वह केरल ब्‍लास्‍टर्स एफसी को मात देकर पदक तालिका में टॉप पर आने की कोशिश करे।

इस सीजन सर्वाधिक गोल दागने वाली दिल्‍ली की फुटबॉल टीम ने पिछले मैच में गोआ का 2-0 से मात दी थी। इस जीत के बाद से ही टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है।

जबकि केरल की टीम ने चेन्‍न्‍नई की टीम से ड्रॉ खेला था। केरल को इस सीजन में एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सीजन की रनरअप टीम केरल ब्‍लास्‍टर्स एफसी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।

हेड 2 हेड - केरल ने हीरो आईएसएल 2014 में घरेलू मैदान पर 0-0 से ड्रॉ और फिर 1-0 से जीत दर्ज की। हीरो आईएसएसल 2015 में दिल्‍ली ने 1-0 से जीत दर्ज की और फिर 3-3 से ड्रॉ खेेला।

ये हो सकती हैं टीमें -

दिल्‍ली डायनामोज एफसी : एंटोनियो डोबालास सांतना, सांजीबन घोष, सोराम पोइरी, रुबेन गोंजालेज रोचा, डेविड एडी, इब्राहिमा निआसे, अनस एदाथोडिका, शिंगलेशाना कोंशम सिंह, ललछवनकिमा, ललरुत्‍ताहरा, रुपर्ट नोंग्रम, सौविक चक्रबर्ती, फ्लोरेंट मलौदा, ब्रूनो अगस्‍तो पेलिसारी डी लीमा, मार्कोस तेबार, एमर्सन गोमेज डी मोरा, डेंसन देवदास, मिलन सिंह, रिचर्ड गाड्जे, बाद्रा बादजी, अर्जुन तुडू, मार्सेलो पेरेरा, किएन लुइस

केरल ब्‍लास्‍टर्स एफसी : ग्राहम स्‍टैक, संदीप नंंदी, कुणाल सावंत, मोहम्‍मद अंसारी, आरोन हुगेस, केड्रिक हेंगबार्त, संदेश झींगन, गुरविंदर सिंह, प्रतीक चौधरी, एलहादी नदोये, जोसू कुरेस, अजराक महामत, अजराक महामत, मेहताब होसैन, मोहम्‍मद रफीक, इशफाक अहमद, विनीत राय, माइकल चोपड़ा, एंटोनिया जर्मन, डकेंस नाजों, मोहम्‍मद रफी, फारूख चौधरी, प्रशांत

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:22 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X