क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL: बेंगलुरू-गोवा का मैच हुआ ड्रा, सुनील छेत्री ने की सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड की बराबरी

Google Oneindia News

गोवा, 23 जनवरी: बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा रविवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के पहले डबल-हैडर लीग मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला। इस परिणाम से अंक बांटने के बाद इन दोनों ही टीमों के बराबर 14 अंक हो गए हैं। मैच का पहला गोल दागने और ठोस डिफेंड करने के लिए एफसी गोवा के ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर डायलन फॉक्स को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2022: Bengaluru-Goa match drawn, Sunil Chhetri equals record for most goals

नीरस खेल के बाद इस ड्रा से बेंगलुरू के अपराजित रहने का सिलसिला छह मैचों तक पहुंच गया है। ब्लूज बेहतर गोल औसत के आधार पर 8वें स्थान पर है जबकि गोवा नौवें स्थान पर बरकरार है। जर्मन कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम बेंगलुरू 12 मैचों में 3 जीत व पांच ड्रा सहित 14 अंक जुटा चुकी है। वहीं, कोच डेरिक परेरा की टीम गोवा ने 13 मैचों में तीन जीते हैं व पांच ड्रा खेले हैं।

यह भी पढ़ें- ISL 2021-22: सीजन की पहली जीत से उत्साहित है ईस्ट बंगाल, हैदराबाद को देगी कड़ी चुनौती

मैच का पहला गोल 41वें मिनट में आया, जब डायलन फॉक्स ने हैडर से गोल करके एफसी गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। बाएं फ्लैंक से एक कॉर्नर किक पर जोर्गे ओर्टिज ने वैरिएशन अपनाते हुए सीधे कॉर्नर किक नहीं ली और अपने साथी खिलाड़ी से वन-टू करने के बाद एक तरह से फ्री-किक लगाकर सेकेंड पोस्ट की तरफ गेंद को पहुंचाया, जहां से ऑस्ट्रेलियन डिफेंडर ने हैडर से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।

मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के हैडर ने बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। कोंगो के स्ट्राइकर प्रिंस इबारा ने सेवियर गामा को छकाते हुए दाहिनी तरफ से बॉक्स के अंदर घुसने के बाद गेंद को सुनील की तरफ चिप क्रॉस डाला, जिस पर बेंगलुरू के कप्तान ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। गोवा के गोलकीपर धीरज मोइरंगथेम अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बाद भी गेंद तक नहीं पहुंच सके। इस तरह सुनील छेत्री अपना 48वां हीरो आईएसएल गोल करने में कामयाब रहे और वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल स्कोरर की सूची में संयुक्त रूप से नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने फेरान कोरोमिनास की बराबरी की है। इस गोल से उनका 11 मैचों से चला आ रहा सूखा खत्म हो गया है।

English summary
ISL 2022: Bengaluru-Goa match drawn, Sunil Chhetri equals record for most goals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X