ट्रेलब्लेजर्स ने खड़ा किया महिला आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, जेमिमा-मेघना ने ठोंके अर्धशतक
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अगले साल से शुरू होने वाले महिला आईपीएल से पहले हर साल पुरुष आईपीएल के बीच कराये जाने वाले त्रिकोणीय विमेन टी20 सीरीज टूर्नामेंट का आखिरी सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाना है जिससे पहले दोनों फाइनल टीमों का पता लगाने के लिये पुणे के एमसीए के मैदान पर ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में है जिन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं पर वेलोसिटी की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों मे है, जिन्होंने अपने पहले मैच में सुपरनोवाज को मात दी थी।

ऐसे में ट्रेलब्लेजर्स की टीम को इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिये कम से कम 31 रनों के अंतर से जीत हासिल करने की दरकार थी और उसके लिये एक बड़ा स्कोर भी बनाने की दरकार थी। ट्रेलब्लेजर्स के लिये इस अहम मुकाबले में उसकी सलामी बैटर एस मेघना (73) और जेमिमा रोड्रिगेज ने पारी को संभालने का काम किया और महिला आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का कारनामा किया।
और पढ़ें: 'बंगाल की तरफ से नहीं खेलूंगा क्रिकेट', ऋद्धिमान साहा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से किया इंकार
ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाये जो कि अब से पहले महिला आईपीएल के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ था। वेलोसिटी की टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना को महज एक रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया, लेकिन यहां से जेमिमा रोड्रिगेज ने एस मेघना के साथ पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिये 113 रनों की साझेदारी कर डाली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ धकेल दिया।
जहां एस मेघना ने 47 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली तो वहीं पर जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के के दम पर 66 रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें: RCB को एलिमिनेटर में जीत दिलाने के लिये शादी टाल कर आये रजत पाटीदार, मेगा नीलामी में रहे थे अनसोल्ड
इन दोनों बैटर के अलावा हेली मैथ्यूज ने भी 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रनों का योगदान दिया तो वहीं पर डंक्ले ने भी 8 गेंदों में 19 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 190 पर पहुंचा दिया। वहीं वेलोसिटी की बात करें तो उसकी टीम ने फील्डिंग में बहुत निराश किया और बहुत सारे कैच छोड़कर ट्रेलब्लेजर्स के बैटर्स को जीवनदान दिया। वेलोसिटी के लिये सिमरन बहादुर ने 2 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर एबयोंगा खाका, स्नेह राणा और केट क्रॉस ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।