Orkut पर रोमी की DP देखते ही दिल हार बैठे थे ऋद्धिमान साहा, दिलचस्प है Love Story
नई दिल्ली, 18 मई। क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान रखने वाले ऋद्धिमान साहा के बारे में खबर आई है कि वो अब बंगाल क्रिकेट टीम छोड़ना चाहते हैं क्योंकि CAB के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवव्रत दास ने उनके कमिंटमेट और खेल पर सवाल खड़े किए हैं, जिससे वो बहुत ज्यादा आहत भी हैं। ये खुलासा खुद उनकी पत्नी रोमी मित्रा ने एक इंटरव्यू में किया है। फिलहाल इस बारे में साहा की ओर से तो कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन रोमी मित्रा के इस बयान के बाद साहा और उनकी प्रेमकहानी के बारे में एक बार फिर से जोर-शोर से बातें होने लगी हैं।

साहा को रोमी से पहली नजर वाला प्रेम हुआ था
आपको बता दें कि इन दिनों विवादों से जूझ रहे साहा असल जिंदगी में काफी रोमांटिक और इमोशनल टाइप के इंसान हैं। उनकी और रोमी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि साहा को रोमी से पहली नजर वाला प्रेम हुआ था।
Note: तस्वीरें Wriddhiman Saha के फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं।
बंगाल
टीम
छोड़ेंगे
ऋद्धिमान
साहा?
पत्नी
रोमी
ने
कही
चौंकाने
वाली
बात,
जानिए
पूरा
मामला

ऑरकुट पर हुई थी साहा-रोमी की पहली मुलाकात
मालूम हो कि साहा और रोमी की पहली मुलाकात 2007 में सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट पर हुई थी। साहा ने रोमी की ऑरकुट पर DP देखी थी और वो उसे देखते ही वो उन पर फिदा हो गए थे।
रोमी ने भी साहा को I Love You बोल दिया
साहा और रोमी दोनों पहले इंटरनेट फ्रेंड बने और कुछ दिनों तक इन लोगों के बीच चैटिंग होने लगी और बातचीत का सिलसिला दोस्ती में बदल गया फिर एक दिन साहा ने अपने दिल की बात रोमी को बता दी। रोमी को भी समझ आ चुका था कि उनकी दोस्ती अब प्रेम के पायदान पर पहुंच चुकी है और फिर उन्होंने भी साहा को I Love You बोल दिया।
Note: तस्वीरें Wriddhiman Saha के फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं।

दोनों ने एक-दूसरे को चार साल डेट किया
करीब चार साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और अपनी लवस्टोरी को दुनिया से छिपाकर भी रखा क्योंकि उस वक्त साहा अपने करियर पर भी फोकस कर रहे थे।
साहा ने साल 2011 में की शादी
फिलहाल बंगाल के बर्धमान जिले में 24 अक्टूबर 1984 को जन्में ऋद्धिमान साहा ने साल 2011 में अपने परिवार वालों की सहमति से रोमी से शादी कर ली। शादी के बाद रोमी मित्रा का नाम देब्रती साहा हो गया। आज दोनों की प्यार की बगिया में एक बेटी अन्वी साहा और एक बेटा अन्वय साहा है।
Note:
तस्वीरें
Wriddhiman
Saha
के
फेसबुक
अकाउंट
से
ली
गई
हैं।

'फूड पॉइंट' की मालकिन हैं रोमी
देब्रती साहा यानी कि रोमी बिजनेस वूमन हैं, वो परिवार संभालने के साथ कोलकाता मेंफूड पॉइंट के नाम से अपना रेस्टोरेंट चलाती हैं। वो सोशल मीडिया की सबसे एक्टिव और चर्चित हस्तियों में से एक हैं और अक्सर इवेंट और पार्टी में अपने पति के साथ नजर आती हैं।
Note: तस्वीरें Wriddhiman Saha के फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं।