
2008 से 2022 तक किसने खरीदे थे IPL मीडिया राइट्स, क्या थी BCCI की कमाई, जानिए
नई दिल्ली। आईपीएल से बड़ी खबर सामने आई है कि 2023 से 2027 के लिए मीडिया राइट्स भारतीय उपमहाद्वीप के लिए TV और डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। मीडिया राइट्स को लेकर ऑक्शन जारी है। सोमवार को दूसरा दिन है, जिसमें पैकेज-ए और पैकेज-बी बिक चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई ने ऑफिशिल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, TV राइट्स 57 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपए प्रति मैच बिके हैं। इसस तरह एक मैच की कीमत 105.5 करोड़ पहुंच गई है।

2008 से 2022 तक किसने खरीदे थे मीडिया राइट्स
आईपीए की शुरूआत साल 2008 में हुई थी, जिसके लिए देश-विदेशों के खिलाड़ियों पर पहली बार बोली भी लगाई गई थी। वहीं जब मीडिया राइट्स बेचने की शुरूआत हुई तो सोनी नेटवर्क ने 10 साल के लिए हासिल किया था। 2008 से 2017 तक सोनी के पास आइपीएल के मुकाबलों के दिखाने का अधिकार था।, जिसके लिए 8200 करोड़ में करार हुआ था। फिर बीसीसीआई ने 5 साल के लिए मीडिया राइट्स बेनचे का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें- पाॅर्न इंडस्ट्री ने बदली जिंदगी, कभी गरीबी से तंग थी कार रेसर रेनी ग्रैसी
इसके बाद साल 2017 में स्टार नेटवर्क ने सबको पछाड़ते हुए 5 साल के लिए मीडिया राइट्स खरीदे थे। बीसीसीआई ने 2017 से 2022 यानी 5 साल के लिए 16,347.50 करोड़ में बेच थे। अब से जानकारी सामने आ रही है कि 2023 से 2027 के लिए सोनी ने फिर से आईपीएल मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। जानकारी के मुताबिक यह डील टीवी के लिए 57.5 करोड़ और डिजिटल के लिए 48 करोड़ में तय हुई है।