तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: युवराज इकलौते नहीं हैं छक्कों के सरताज, इन बल्लेबाजों ने भी एक ओवर में जड़े हैं 6 छक्के

आज हम आपको उन 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहद खास है। क्योंकि इस दिन टी20 क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड की जमकर धुनाई की थी। आज ही के दिन भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह टी20 वर्ल्‍डकप 2007 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन क्या आपको पता है कि युवराज सिंह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज नहीं हैं। इससे पहले भी कई बल्लेबाजों ने ये कारनामा अपने नाम किया है।

आज हम आपको उन 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सर गारफील्ड सोबर्स, नॉटिंघमशायर, 1968

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स करीब 9 साल तक वेस्टइंडीज के कप्तान भी रहे। गैरी की कप्तानी टीम मे टीम ने सबीना पार्क टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 179 रन करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 2-1 से फ्रैंक वॉरेल सीरीज अपने नाम कर ली थी, यह पहली बार था जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे पहले 6 गेदों मे 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 1968 में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ग्लैमॉर्गन मैलकोलेम नैश की 6 बॉलों पर 6 छक्के जड़े थे। कुल मिलाकर, सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट खेले जिसमें 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए और 34.03 की औसत से 235 विकेट लिए। अपने 383 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 28,000 रन बनाए और 1000 विकेट लिये।

रवि शास्त्री - बॉम्बे, 1985

सर गैरी सोबर्स के बराबर पहुँचने में किसी को 16 साल लगे और यह भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री थे, जिन्होंने 1984 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे और बड़ौदा के मैच में बाएँ हाथ के स्पिनर तिलक राज के ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने इसी मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया। शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने थे।

हर्शल गिब्स - दक्षिण अफ्रीका, 2007

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स वनडे मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा 2007 के वर्ल्ड कप में सेंट किट्स के मैदान पर नीदरलैंडस के डेन वेन बंज के ओवर में किया था।

युवराज सिंह - भारत, 2007

युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर बिना कोई रहम करते हुये मैदान के चारों तरफ छक्के उड़ाए। टी20 मैचों में युवराज सिंह के 6 छक्कों का यह रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं सका है। इसके अलावा युवी ने इसी पारी में 12 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। युवराज सिंह की ये फिफ्टी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है। युवराज ने 19वें ओवर में कुल 36 रन बटोरे थे।

जॉर्डन क्लार्क - लंकाशायर 2 इलेवन, 2013

जॉर्डन क्लार्क - लंकाशायर 2 इलेवन, 2013

एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले लंकाशायर ऑलराउंडर जॉर्डन क्लार्क प्रोफेशनल क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवे खिलाड़ी बने। जॉर्डन ने ये उपलब्धि सेकेंड इलेवन मैच में यॉर्कशायर के खिलाफ हासिल की थी। क्लार्क के सभी छक्के बाएं हाथ के स्पिनर गुरमान रंधवा के ओवर में लगाए थे।

एलेक्स हेल्स - नॉटिंघमशायर, 2015

एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशायर की तरफ से नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में वार्विकशायर के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बॉयड रेंकिन के 11 वें ओवर की चौथी गेंद पर हेल्स ने एक शानदार छक्का लगाया फिर अंतिम दो गेंदों का भी वही हश्र किया। उनको अगले ओवर की दूसरी गेंद पर वापस स्ट्राइक मिली, जहां उन्होंने फिर से लगातार 3 छक्के जड़े और यह कारनामा दो अलग ओवरों में पूरा किया।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X