तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'कोहली के कारण रोटी-चावल से दूर हो गई है टीम इंडिया'

नई दिल्ली। विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट की दुनिया के जगमगाते सितारे हैं, दौलत और शौहरत उनके कदम चूम रही है लेकिन इस कामयाबी में उनकी फिटनेस का भी बहुत बड़ा है जिसके चलते उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं।

अगर ये नहीं होते तो शायद सचिन- विराट और सिंधु भी नहीं होते..अगर ये नहीं होते तो शायद सचिन- विराट और सिंधु भी नहीं होते..

विराट के बारे में अब नया खुलासा उनके साथी अमित शर्मा ने किया है। आज तक न्यूज चैनल से बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि विराट बहुत हार्ड डाईट-चार्ट फॉलो करते हैं जिसके कारण पिछले आठ महीने से टीम के अंदर काफी कुछ बदल गया है।

अनुष्का ने क्लिक की चुपके से विराट की तस्वीर लेकिन हो गई VIRAL!अनुष्का ने क्लिक की चुपके से विराट की तस्वीर लेकिन हो गई VIRAL!

विराट ने अपने खान-पान और कसरत से खिलाड़ियों की सोच में भी परिवर्तन ला दिया है। विराट ने पिछले दो साल से रोटी और चावल को हाथ नहीं लगाया है और इस कारण से अब हमारी टीम के काफी मेंबर भी रोटी और चावल से कतराने लगे हैं, कुछ तो ऐसे भी है जिन्होंने कोहली कोो देखकर पिछले आठ-नौ महीने से रोटी और चावल खाया भी नहीं है।

Rockstar Series: जानिए कोहली क्यों बने यूं 'विराट'?Rockstar Series: जानिए कोहली क्यों बने यूं 'विराट'?

अमित मिश्रा ने कहा कि विराट कोहली मानते हैं कि अगर अच्छा खेलना है तो फिट रहना ही पड़ेगा जिसके लिए खिलाड़ी को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वो रोज नाश्ते में बादाम, अखरोट, किशमिश और ब्लैक कॉफी लेते हैं और रोटी, चावल और ऑयली फूड से कोसों दूर रहते हैं।

कोहली के मोहक अंदाज पर द्रविड़ का क्यूट जवाब.. दिल छू लेगा आपका..कोहली के मोहक अंदाज पर द्रविड़ का क्यूट जवाब.. दिल छू लेगा आपका..

स्पिनर मिश्रा ने कहा कि कोहली की चाहतवर्ल्ड नंबर बनना भर नहीं है, वो टेस्ट क्रिकेट पर राज करना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि हमारी टीम दुनिया की बेस्ट टीम साबित हो, जिसमें स्ट्रोक भी हो और फिटनेस भी।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:15 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X