तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

TOP 10: भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के ये हैं अब तक के 10 सबसे बड़े टेस्ट मैच

नई दिल्ली। भारत न्यूजीलैंड के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का अपना 500वां टेस्ट मैच खेल रहा है। ऐसे में वनइंडिया आपके लिए लाया है 10 ऐसे टेस्ट मैच जो भारत के लिए सबसे बड़े साबित हुए। आइए जानते हैं इनके बारे में...

(यहां जानिए भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का पूरा हाल)(यहां जानिए भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहले टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन का पूरा हाल)

TOP 10 : टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की घरेलू जीत, जो दर्ज हो गईं इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में TOP 10 : टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की घरेलू जीत, जो दर्ज हो गईं इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में

1. भारत बनाम इंग्लैण्ड

1. भारत बनाम इंग्लैण्ड

तारीख : 25, 27 और 28, 1932

जगह : लाड्र्स, लंदन

1932 में सीके नायडू की कप्तानी में भारत ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला। टीम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ था। भारत ने इस मैच को तो गंवा दिया लेकिन फिर भी उसने लोगों के दिल जीत लिए।

स्कोर : इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 259 और दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में 187 रनों पर सिमट गई। इंग्लैण्ड ने यह मैच 158 रनों से जीत लिया।

2. भारत बनाम इंग्लैण्ड

2. भारत बनाम इंग्लैण्ड

जगह : चेपक, मद्रास

तारीख : 6 से 11 फरवरी, 1952

वर्ष 1952 में 20 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भारत का मुकाबला फिर से इंग्लैण्ड से हुआ। इस मैच में भारत ने विरोधी टीम को एक पारी और 8 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो रहे भारतीय आॅलराउंडर वीनू मांकड़। उन्होंने कुल 12 विकेट लिए।

स्कोर : इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 266 और दूसरी पारी में 183 रन बनाए। भारत ने अपनी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से पंकज रॉय ने 111 रन और पॉली उमरीगार ने 130 रनों की शानदार पारी खेली थी।

3. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

3. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

जगह : ब्राबोर्न स्टेडियम, बॉम्बे

तारीख: 10 से 15 अक्टूबर, 1964

यह एक बहुत ही रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला मैच था। इसमें आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 320 और दूसरी पारी में 274 रन बनाए। जबकि भारत ने पहली पारी में 341 और दूसरी पारी में 256 रन बनाकर 8 विकेट के साथ मैच जीत लिया। भारत इस मैच में 2 ​विकेट से जीता।

4. इंग्लैण्ड बनाम भारत

4. इंग्लैण्ड बनाम भारत

जगह : ओवल, लंदन

तारीख: 19 से 24 अगस्त, 1971

इस मैच से कुछ दिन बाद ही अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर 1-0 से सीरीज हरा दी। यह वर्ष भारत के इतिहास का बेहतरीन साल था।

इंग्लैण्ड न पहली पारी में 355 और दूसरी पारी में 101 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 284 रन और दूसरी पारी में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। भारत यह मैच 4 विकेट से जीता था। इसमें भारतीय बॉलर चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

5. वेस्टइंडीज बनाम भारत

5. वेस्टइंडीज बनाम भारत

जगह: क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट आॅफ स्पेन

तारीख: 7 से 12 अप्रैल, 1976

इस मुकाबले में लंबा संघर्ष चला और भारतीय बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला। इसमें वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 359 और दूसरी पारी में 177 रन बनाए। भारत ने पहले पारी में 228 और दूसरी पारी में 6 विकेट पर 406 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इसमें सुनील गावस्कर ने 102 रन और मोहिंदर अमरनाथ ने 85 रन की पारी खेली थी। गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112 रन बनाए थे। भारत यह मैच 6 विकेट से जीता था।

6. इंग्लैण्ड बनाम भारत

6. इंग्लैण्ड बनाम भारत

जगह : केनिंग्टन ओवल, लंदन

तारीख: 30 अगस्त से 4 सितम्बर, 1979

इसमें सुनील गावस्कर ने दोहरा शतक जड़ा था। और भारत ने इस मैच को ड्रॉ करा लिया था। इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 305 और दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 334 रन बनाए। वहीं भारत ने पहली पारी में 202 रन और दूसरी में 8 विकेट पर 429 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। इसमें सुनील गावस्कर ने 221 रन बनाए थे।

7. आॅस्ट्रेलिया बनाम भारत

7. आॅस्ट्रेलिया बनाम भारत

जगह: एमसीजी, मेलबर्न

तारीख : 7 से 11 फरवरी, 1981

इस मैच में भारत ने पहली पारी में 237 और दूसरी पारी में 324 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 419 और दूसरी पारी में महज 83 रन ही बनाए। इसमें कपिल देव की शानदार गेंदबाजी का श्रेय था। उन्होंने 28 रन देकर 5 विकेट लिए ​थे। भारत यह मैच 59 रनों से जीता था।

8. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

8. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

जगह : चेपक, मद्रास

तारीख: 18 से 22 सितम्बर, 1986

यह एक विवादित टाई मैच था। इसमें भारत के आखिरी बल्लेबाज मनिंदर सिंह को गलत एलबीडब्ल्यू दे दिया गया था, जो कि आज भी 30 वर्षों के बाद बहस का मुद्दा है।

इसमें आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 574, दूसरी में 5 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जबकि भारत की ओर से ​कपिल देव की 119 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम ने पहली पारी में 397 रन और दूसरी में 347 रन बनाए थे।

9. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

9. भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया

जगह: इडेन गार्डन, कोलकाता

तारीख: 11 से 15 मार्च, 2001

सौरव गांगुली की कप्तानी में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन खेल दिखाया। उनकी मैच बचाऊ साझेदारी टीम के काम आई। आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 और दूसरी में 212 रन बनाए।

इस मैच में हरभजन सिंह ने हैट्रिक भी ली थी। भारत ने पहली पारी में 171 और दूसरी में 657 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे। यह मैच भारत ने 171 रनों से जीता था।

10. भारत बनाम इंग्लैण्ड

10. भारत बनाम इंग्लैण्ड

जगह: एमसीए, चेपक, चेन्नई

तारीख: 11 से 15 दिसम्बर, 2008

भारत को जीत के लिए 387 रनों की दरकार थी। वीरेंद्र सहवाग की 68 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी के बाद सचिन और युवराज की साझेदारी से मैच जीत में बदल गया।

इंग्लैण्ड ने पहली पारी में 316 और दूसरी पारी में 341 रन बनाए। जबकि भारत ने पहली पारी में 241 और दूसरी पारी में 387 रन बनाए। भारत यह मैच 6 विकेट से जीता था।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:15 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X