क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup: विकेट लेने वाला तो बस एक है, 'स्पिनरों की टोली' पर आकाश चोपड़ा ने किया सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर: भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप स्क्वायड में केवल युजवेंद्र चहल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन बॉलिंग में विकेट ले सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत के पास तीन स्पिनर होंगे जहां चहल के साथ अश्विन और अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इसके लिए 15 खिलाड़ियों की टीम सोमवार को घोषित कर दी थी।

विकेट की जगह रन रोकने पर ज्यादा ध्यान

विकेट की जगह रन रोकने पर ज्यादा ध्यान

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में युजवेंद्र चहल भी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए थे और अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे। चहल ने 7.93 के खराब इकोनामी रेट से केवल 4 ही विकेट चटकाए थे। एशिया कप के मुकाबले बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं थे और मिडिल ओवरों में रन बनाने ज्यादा आसान नहीं थे उसके हिसाब से चहल के रन और कम भी हो सकते थे।

चोपड़ा का कहना है कि अश्विन और अक्षर पटेल डिफेंसिव ऑप्शन हैं, क्योंकि ये विकेट की जगह रन रोकने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

चहल ही इनमें असली विकेट लेने वाले बॉलर हैं

चहल ही इनमें असली विकेट लेने वाले बॉलर हैं

आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर कहते हैं कि, आपके पास तीन स्पिनर हैं- एक ऑफ स्पिनर, एक लेग स्पिनर और एक लेफ्ट आर्म स्पिनर। तो आपने अलग-अलग विकल्प को चुन लिया है लेकिन युजवेंद्र चहल ही इनमें असली विकेट लेने वाले बॉलर हैं। बाकी डिफेंसिव ऑप्शन हैं। आप कोई गलती मत कीजिए क्योंकि यही सच है। आप पिछले 12 महीनों के नंबर देख लीजिए, इसमें आईपीएल भी शामिल है, अश्विन और अक्षर पटेल ने ऐसी गेंदबाजी की है कि रन कम दिए हैं और विकेट भी कम लिए हैं।

युजवेंद्र चहल के साथ किसे खिलाएंगे?

युजवेंद्र चहल के साथ किसे खिलाएंगे?

आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय सिलेक्टरों को रवि बिश्नोई या कुलदीप यादव को स्क्वायड में लेना चाहिए था क्योंकि यह दोनों स्पिनर अटैकिंग बॉलर भी हैं। आकाश चोपड़ा कहते हैं कि, रवि बिश्नोई एक बढ़िया ऑप्शन मौजूद थे और आपने कुलदीप के बारे में भी नहीं सोचा जो थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि वह आपके लिए वाकई में विकेट टेकिंग ऑप्शन हो सकता था। लेकिन आपने इनमें से किसी को भी नहीं चुना। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आप अपनी टीम में तीन स्पिनरों को खिलाते हैं या नहीं। क्या आप युजवेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल या रवि अश्विन में से किसी एक को खिलाएंगे? यह एक बड़ा सवाल है जो देखना बाकी है।

 T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

इसी बीच भारत की T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

जिससे उम्मीदे हैं उसी पर सवाल दाग दिया, सुनील गावस्कर भड़ककर बोले- यार पहले मैच तो होने दोजिससे उम्मीदे हैं उसी पर सवाल दाग दिया, सुनील गावस्कर भड़ककर बोले- यार पहले मैच तो होने दो

Comments
English summary
T20 World Cup 2022: Aakash Chopra questions on Team India spin selection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X