क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेहनत के रिजल्ट का दिन घोषित, टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 अगस्त: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह देख रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए रिजल्ट का दिन आखिर घोषित हो गया है। 15 सितंबर को साल के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट की टीम घोषित हो जाएगी। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 15 सितंबर को होने जा रही है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल सेलेक्टर भारतीय टीम को चुनने के लिए मुंबई में मीटिंग करेंगे।

इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया

इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया

ध्यान देने वाली बात है कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी सितंबर में ही खेला जाएगा। यानी एशिया कप खिलाड़ियों के लिए अपनी जगह बनाने का अंतिम अवसर है। एशिया कप में ही विराट कोहली की वापसी हो रही है। कप के फाइनल के चार दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो जाएगा।

एशिया कप के फाइनल के बाद होगी मीटिंग

एशिया कप के फाइनल के बाद होगी मीटिंग

फाइनल (11 सितंबर) खेलने के बाद जब भारतीय खिलाड़ी यूएई से घर वापस आ जाएंगे तब टीम का चयन होगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान उससे अगले महीने 23 अक्टूबर को शुरू होगा। पहला मैच पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। हालांकि इससे पहले भारत एशिया कप में पाक से कम से कम दो बार भिड़ चुका होगा। लेकिन पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला तो वर्ल्ड कप में हराकर ही चुकेगा।

 हर टीम को केवल 15 सदस्यीय स्क्वाड की छूट

हर टीम को केवल 15 सदस्यीय स्क्वाड की छूट

आईसीसी ने टीमों को 16 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के नाम देने के लिए कहा है। हर टीम को केवल 15 सदस्यीय स्क्वाड को चुनने की छूट होगी। जो टीम टूर्नामेंट के लिए ट्रेवल करेगी उसको अपने साथ 30 सदस्यों का दल लेकर चलने की छूट होगी। जिसमें 23 सदस्य ऐसे होंगे जो 15 खिलाड़ियों और 8 सपोर्ट स्टॉफ से मिलकर बनेंगे। बात 7 में नेट बॉलर और सपोर्ट स्टॉफ हो सकते हैं। कोविड के चलते आईसीसी ने हर टीम को अपना डॉक्टर साथ लेकर चलना अनिवार्य बताया है।

 80-90 प्रतिशत तक टीम बन चुकी - रोहित शर्मा

80-90 प्रतिशत तक टीम बन चुकी - रोहित शर्मा

केवल मेडिकल समस्या के चलते ही खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जा सकेगा। जहां तक टी20 वर्ल्ड कप की बात है तो प्रतियोगिता की असल शुरुआत 22 अगस्त को सुपर 12 स्टेज शुरू होने के साथ होगी।

कप्तान रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि 80-90 प्रतिशत तक टीम बन चुकी है, केवल 3-4 जगह बदलाव हो सकते हैं, वो भी केवल इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के हालातों के हिसाब से तालमेल करना होगा।

IND vs ZIM: कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित हुआ दूसरा ODIIND vs ZIM: कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित हुआ दूसरा ODI

English summary
T20 World Cup 2022: 15 players Team India will be selected on 15 September
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X