क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SRH vs PBKS: लिविंगस्टोन की आतिशी पारी के दम पर जीता पंजाब, आईपीएल में पहली बार लगे 1000 छक्के

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जिसके लीग स्टेज का आखिरी मैच वानखेड़े के मैदान पर पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला गया। आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के 70वें मैच के साथ ही लीग स्टेज की समाप्ति हो गई है और अब से प्लेऑफ की शुरुआत हो जायेगी और महज 4 मैचों के बाद फैन्स को एक नया चैम्पियन मिल जायेगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

जवाब में पंजाब किंग्स ने महज 5 विकेट खोकर स्कोर को 15.1 ओवर में ही चेज कर डाला और 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन की अपनी 7वीं जीत हासिल की और छठे पायदान पर रहते हुए सीजन को खत्म किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 हार के साथ सीजन को 8वें पायदान पर रहकर अलविदा कहा।

और पढ़ें: पेस किंग और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट को मिला भारतीय टीम से बुलावा, पर जिसके पास दोनों उसे किया नजरअंदाज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिये अभिषेक शर्मा (43), राहुल त्रिपाठी (20), एडेन मार्करम (21), वाशिंगटन सुंदर (25) और रोमारियो शेफर्ड (26) ने शानदार पारी खेली और निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की और जॉनी बेयरस्टो (23), शिखर धवन (39) की पारी के दम पर 3 ओवर में ही 28 रन जोड़ डाले।

फैजल फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया, जिसके बाद शाहरुख खान (19) ने धवन के साथ पारी को संभालने का काम किया और 38 रनों की साझेदारी कर डाली। उमरान मलिक ने शाहरुख खान का विकेट लेकर एक बार फिर से साझेदारी को तोड़ने का काम किया, जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर तीसरा झटका दिया। यहां पर लियाम लिविंगस्टोन ने धवन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

और पढ़ें: IND vs SA: दिनेश कार्तिक समेत इन प्लेयर्स ने भारतीय टीम में की वापसी, IPL 2022 के प्रदर्शन से किया मजबूर

लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर से विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के दम पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दिला दी। फजलहक फारूकी ने 2 विकेट चटकाये तो वहीं पर वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट हासिल किये। इस मैच में 15 छक्के लगे जिसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हुआ जब एक सीजन के दौरान 1000 छक्के लगते हुए देखने को मिले।

Comments
English summary
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Match 70 Liam Livingstone hits 5 sixes 2 fours Punjab Kings won by 5 wkts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X