क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 ओवर के मैच में बने 400 से ज्यादा रन, 34 चौके और 19 छक्के शामिल; गेंदबाजों की हुई खूब पिटाई

बुधवार देर रात आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हाई-स्कोरिंग T20I मैच खेला गया। मुकाबला इतना जबर्दस्त था कि क्रिकेट फैंस की तो मानो लॉटरी ही लग गई।

Google Oneindia News

ब्रिस्टल, 4 अगस्त: बुधवार देर रात आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हाई-स्कोरिंग T20I मैच खेला गया। मुकाबला इतना जबर्दस्त था कि क्रिकेट फैंस की तो मानो लॉटरी ही लग गई। इंग्लैंड को वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद अफ्रीकी टीम फिलहाल आयरलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरिश टीम को 21 रन से हराया। पूरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 20-20 ओवर के खेल में 400 से ज्यादा रन देखने को मिले।

ये भी पढ़ें- RECORD: जो सहवाग और गंभीर ना कर सके, वो हिटमैन के बाद Smriti Mandhana ने कर दिखाया

अफ्रीका ने बनाए 211 रन

अफ्रीका ने बनाए 211 रन

मैच की शुरुआत साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर बैटिंग करने के साथ हुई। मेहमान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर बनाया। ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने 53 गेंदों पर 74 रन की जोरदार पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने भी 27 गेंदों पर 56 रन बनाए। युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंदों पर 24 और ड्वेन प्रिटोरियस ने केवल 7 गेंदों पर 21 रन की नाबाद पारी खेली।

अफ्रीकी पारी में कुल 19 चौके और 8 छक्के लगे। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।

आयरलैंड ने भी दिखाया दम

आयरलैंड ने भी दिखाया दम

मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 212 रन का विशाल टारगेट था। ऐसे में अफ्रीकी टीम को पहले से ही जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन आयरलैंड ने भी हार नहीं मानी। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी। आयरलैंड टारगेट तो हासिल नहीं कर सकी, लेकिन टीम ने 9 विकेट पर 190 का स्कोर जरूर बनाया।

आयरिश विकेटकीपर लॉर्कन टकर ने महज 38 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 रन की आतिशी पारी खेली। टकर के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने भी 28 गेंदों पर 43 रन बनाए। आयरलैंड की पारी में कुल 14 चौके और 11 छक्के लगे।

पूरे मैच में बने 401 रन

पूरे मैच में बने 401 रन

पूरे मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 401 रन बनाए। इस दौरान 34 चौके और 19 छक्के देखने को मिले। आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीका और आयरलैंड की टीमों ने ये दिखा दिया है कि उनको टूर्नामेंट के दौरान बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।

पहले मैच में सा. अफ्रीका के लिए कप्तान केशव महाराज, वेन पार्नल और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट मिले। 74 रन बनाने वाले रीजा हेंड्रिक्स को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। दूसरे मैच शुक्रवार 5 अगस्त को खेला जाएगा।

Comments
English summary
South Africa beat Ireland by 21 runs in First T20I
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X