
'उन्होंने कहा वो 30 से ऊपर किसी को नहीं चुन रहे', भारतीय खिलाड़ी ने खोली चयनकर्ताओं की पोल

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने टीम सिलेक्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन को अभी तक टीम इंडिया का टिकेट नहीं मिला है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी कई बार सोशल मीडिया पर उनके चयन की बात कह चुके हैं। हालांकि, एक बार भी चयनकर्ताओं में शेल्डन को भारतीय टीम की लायक नहीं समझा। लगातार टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं के लेकर बड़ा बयान दिया है।

मैंने काफी मेहनत से रन बनाए
शेल्डन जैक्सन के अनुसार, जब उन्होंने चयनकर्ताओं से खुद को सिलेक्ट न करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम 30 से ऊपर की उम्र वाले खिलाड़ियों को नहीं चुनते। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ''सच कहूं तो, ऐसा सिर्फ एक साल नहीं हुआ। ऐसा हमेशा से ही होता आया है। मैंने जितने रन बनाए और जिस तेजी से बनाए मुझे नहीं लगता देश में कई अन्य खिलाड़ियों ने ऐसा किया होगा। अगर आप 75 मैचों में 6000 के आस-पास रन देखते हैं, तो यह दर्शाता है कि मैंने काफी मेहनत से उन्हें प्राप्त किया है।''

30 के ऊपर वालों को नहीं मिलेगा मौका
उन्होंने आगे कहा, ''मेरा चयन क्यों नहीं किया गया, इस पर मुझसे किसी ने बात नहीं की, लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि मुझे सिलेक्ट होने के लिए क्या करने की जरूरत है? तब उन्होंने कहा कि मैं बूढ़ा हूं। वो बोले हम 30 साल के ऊपर किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुनेंगे। लेकिन कुछ सालों बाद 32-33 साल के खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया।''

रणजी चैंपियन है जैक्सन
बता दें कि, जैक्सन ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.39 की शानदार औसत से कुल 5947 रन बनाए हैं। 2019-20 के रणजी सीजन में सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने में शेल्डन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ कुल 809 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और इतने ही अर्धशतक भी देखने को मिले। आईपीएल 2022 में वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट में वह फेल रहे और उन्होंने 5 मैचों में केवल 23 रन ही बना सके। आईपीएल के 9 मैचों में जैक्सन ने केवल 61 रन बनाए हैं।

गंभीर की हुई जमकर तारीफ
शेल्डन जैक्सन ने अपने बयान में गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''आज मैं जो कुछ भी हूं गौतम गंभीर की वजह से हूं। उन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी से सेलेक्ट किया और उस वक्त मौका दिया जब मुझे कोई नहीं जानता था। वो मुझे केकेआर में लेकर आए और ग्रूम किया। वो मेरे आइडल हैं। यहां तक कि अगर मुझे आज भी उनसे बात करनी होती है तो वो तैयार रहते हैं।''