क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ना ऋषभ पंत, ना केएल राहुल, संजय मांजरेकर ने इसे चुना भारत का नया टेस्ट कप्तान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी। इसके एक दिन बाद ही विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया। हैरान इसलिए, क्योंकि इसको लेकर कोई हवा नहीं थी। वहीं साैरव गांगुली ने कोहली के फैसले को व्यक्तिगत फैसला बताकर उनका शुक्रिया किया। अब सवाल बन गया है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान काैन होगा? कईयों ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम लिया है तो वहीं केएल राहुल भी दावेदार हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय देते हुए पंत और केएल राहुल को छोड़ उस खिलाड़ी को चुना जो भारतीय टीम का कप्तान बन सकता है।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर बोले- अब इसे बनाओ टेस्ट कप्तान, उसकी बल्लेबाजी में आएगा बदलाव

इसे चुना नया कप्तान

इसे चुना नया कप्तान

मांजरेकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों के लिए टेस्ट क्रिकेट अभी भी पवित्र है और कहा कि कप्तानी सीधे ऋषभ पंत या केएल राहुल के पास नहीं जाएगी। यह कहते हुए कि पंत और राहुल दोनों 'कप्तान इन वेटिंग' होंगे। मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बनेंगे। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी भारतीय क्रिकेट में सभी के लिए बहुत पवित्र है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि वे सीधे ऋषभ पंत के पास जाएंगे, न ही केएल राहुल। रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे और ये बाकी खिलाड़ी कप्तानी संभालने के लिए अभी 'वेटिंग लिस्ट' में होंगे।''

शारीरिक फिटनेस एक चुनौती होगी

शारीरिक फिटनेस एक चुनौती होगी

संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा के लिए शारीरिक फिटनेस एक चुनौती होगी। लेकिन यह भी कहा कि 'हिटमैन' रोहित काम के लिए फिट है जब उसके नेतृत्व कौशल को ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने कहा, "केएल राहुल की फॉर्म को बरकरार रखना है। लेकिन हां, रोहित शर्मा के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, उनकी फिटनेस, क्योंकि जब आप बल्लेबाजी और कुल मिलाकर उनके नेतृत्व कौशल को देखते हैं, तो वह उस दृष्टिकोण से काम के लिए काफी फिट हैं। शारीरिक फिटनेस एक चुनौती होगी लेकिन कोहली का फैसला अचानक आया है। अब अगली सीरीज में आप रोहित शर्मा को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में देखेंगे।''

सीमित ओवरों के क्रिकेट में पहले ही कप्तान बन चुके हैं रोहित

सीमित ओवरों के क्रिकेट में पहले ही कप्तान बन चुके हैं रोहित

भारत अपना अगला टेस्ट मैच 25 फरवरी 2022 को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलेगा। यह टेस्ट मैच खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। रोहित शर्मा पहले से ही सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले छोटे फाॅर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। फिर साउथ अफ्रीका दाैरे के लिए बीसीसीआई ने कोहली को वनडे कप्तानी से खुद हटा दिया और रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान घोषित कर दिया था। खैर, देखना है कि क्या अब बीसीसीआई टेस्ट कप्तानी भी रोहित को साैंपती है या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को जिम्मेदारी देती है।

Comments
English summary
Sanjay Manjrekar picks his favorite Test captain of team india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X