
खतरें में रोहित-विराट और केएल की जगह, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा- अब चयनकर्ताओं को करनी होगी बात

नई दिल्ली: हाल ही में पूर्व विश्व विजय कप्तान कपिल देव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली और स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल के फटाफट क्रिकेट में धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे। अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने भी तीनों खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट में बने रहने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। करीम का ऐसा कहना है कि अब समय आ गया जब चयनकर्ताओं को इन खिलाड़ियों से खुलकर बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, 4 महीने बाद वापसी करेगा यह खिलाड़ी

युवा खिलाड़ी मचा रहे हैं धमाल
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करते देखा गया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया और एक्सपर्ट्स को भी खासा प्रभावित किया। इन दोनों के अलावा राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और कई अन्य खिलाड़ी भी लगातार रन बना रहे हैं और टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं रोहित, विराट और राहुल का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में वाकई में चिंता का विषय रहा है।

सबा करीम की सीधी बात
एक इंटरव्यू के दौरान सबा से सवाल किया गया कि भारतीय टीम में ये तीनों खिलाड़ी अभी भी पक्के हैं, खासतौर पर यह देखकर की ईशान टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर सबा करीम ने कहा, ''ये तीनों प्लेइंग-XI का हिस्सा होंगे, लेकिन अगर आधुनिक खेल की मांग के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे तो चयनकर्ताओं को कड़ी बातचीत करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।''
उन्होंने आगे कहा, "अगर स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना होती है तो इसका इलाज भी उन्हें ही खोजना होगा ताकि वे आगे बढ़ सकें। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते, तो टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को उनसे ठोस लहजे में बात करनी होगी क्योंकि टीम में हर एक जगह के लिए मुश्किल प्रतियोगिता है।''

कोहली और रोहित को रनों की तलाश
आईपीएल के 15वें सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट ऑफ नजर आए थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने 14 मैचों में केवल 19.14 की औसत से कुल 268 रन बनाए, तो कोहली के बल्ले से भी 16 मुकाबलों में 22.73 की औसत से सिर्फ 341 रन देखने को मिले थे। केएल राहुल ने टूर्नामेंट में 616 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उनके धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर बहुत आलोचना हुई थी।