क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC स्क्वॉड में नहीं मिली जगह.. चंद घंटों बाद रसेल और नरेन ने विपक्षी टीम के छुड़ाए छक्के

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सौंपी गई है, जबकि स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है। दोनों टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप किया गया।

टी20 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एविन लुईस की वापसी; रसेल-नरेन को नहीं मिला मौकाटी20 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एविन लुईस की वापसी; रसेल-नरेन को नहीं मिला मौका

ड्रॉप होते ही दिखाया दम

ड्रॉप होते ही दिखाया दम

विंडीज टीम से ड्रॉप किए जाने के चंद घंटों के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में दोनों खिलाड़ियों का धमाल देखने को मिला। CPL में रसेल और नरेन त्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बुधवार को टूर्नामेंट के 18वें मैच में नाइट राइडर्स का सामना गुयाना अमेज़न वारियर्स से हुआ, जहां रसेल और नरेन ने कमाल का प्रदर्शन अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

दोनों ने मिलकर लिए 5 विकेट

दोनों ने मिलकर लिए 5 विकेट

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150-8 का स्कोर बनाया। रसेल बल्ले से फेल रहे और 3 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नरेन 20 गेंदों पर दो छक्के लगाकर 26 रन बनाए। गुयाना के सामने 151 का टारगेट था, लेकिन 17.5 ओवर में 124 पर ऑल-आउट हो गई। इस दौरान रसेल ने केवल 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि नरेन के खाते में 4 ओवर में दो विकेट आई। सुनील नरेन ने अपने पूरे स्पेल में केवल 9 रन खर्च किए। नाइट राइडर्स की टीम मैच 26 रन से जीतने में सफल रही।

क्यों नहीं मिली टीम में जगह?

क्यों नहीं मिली टीम में जगह?

जानकारी के लिए बता दें कि आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का लंबे समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है। दोनों खिलाड़ी अपने देश की बजाए दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं, इसके चलते दोनों को नेशनल टीम में कोई जगह नहीं मिली। रसेल ने विंडीज के लिए आखिरी टी20 मैच पिछले साल 2021 और नरेन ने 2019 में खेला था।

वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियाई टीम

वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियाई टीम

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक करियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसिन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

Comments
English summary
rusell and narine shines in CPL after dropping T20 World Cup squad team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X