GT vs RCB: करो या मरो के मैच में आरसीबी हारा टॉस, गुजरात के लिये बनाया खास प्लान
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 67वां मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिये आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस का सामना कर रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और 20 अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज है, ऐसे में उसका लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम के साथ पहला क्वॉलिफायर खेलना तय हो गया है। हालांकि बचे हुए दो पायदान के लिये राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम के बीच 16 अंकों के साथ लड़ाई हो सकती है।

ऐसे में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिये 14 अंक पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करने की दरकार है, अगर ऐसा नहीं होता है तो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली राजस्थान तीसरी टीम बन जायेगी और आरसीबी बाहर हो जायेगी। आरसीबी की टीम को इस मैच में सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत की दरकार है, क्योंकि 14 अंकों के साथ भले वो पांचवे पायदान पर काबिज है लेकिन नेट रन रेट के मामले में वो दूसरी सबसे खराब टीम है।
और पढ़ें: खराब प्रदर्शन के बावजूद नहीं हुई कोच रमेश पवार की छुट्टी, फिर बने भारतीय महिला टीम के हेड कोच

आरसीबी को जीत नहीं बड़ी जीत की दरकार
ऐसे में आरसीबी की टीम को गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत के बाद प्रार्थना करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना मैच हार जाये, वरना वो प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पायेगी। आरसीबी की टीम ने सीजन का आगाज बहुत शानदार तरीके से किया था लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसका प्रदर्शन नीचे की तरफ गिरा है और उसे हार का सामना करना पड़ा है।

जानें कैसा है वानखेड़े की पिच का मिजाज
वानखेड़े की पिच की बात करें तो यह पिछले कुछ समय में काफी धीमी हो गई है और यहां पर स्पंजी बाउंस देखने को मिल रहा है। आखिरी बार जब यहां पर हैदराबाद और मुंबई की टीम भिड़ी तो तो फैन्स को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था और मुंबई की टीम बेहद करीब पहुंचकर हार गई थी। आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है लेकिन यहां पर हाई स्कोर बनना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि पिच पर घास बिल्कुल भी नहीं है और दरारे भी नजर आ रही हैं, जिसका मतलब है कि यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों के पास राशिद खान और वनिंदु हसरंग के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं तो मुकाबला मजेदार होने वाला है।

गुजरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात टाइटंस की टीम के लिये जब कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता तो पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के लिये यह मैदान इस सीजन काफी लकी साबित हुआ है और दोनों ने ही इस मैदान पर खेले गये अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है। कप्तान पांड्या ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में दौर बदला है और पहले बैटिंग करने वाली टीमें मैच जीती हैं, तो उसी लय को बरकरार रखना चाहते हैं और क्वालिफायर से पहले थोड़ा सा खुद को टेस्ट करना चाहते हैं। वहीं आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें इस फैसले से परेशानी नहीं है। हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को जीत के साथ प्लेऑफ तक ले जाना चाहेंगे।

आरसीबी ने सिद्धार्थ को कराया डेब्यू, फर्ग्यूसन की हुई वापसी
गौरतलब है कि आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैच के लिये अपनी प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव नहीं किया है। जहां गुजरात टाइटंस की टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन को अल्जारी जोसेफ को प्लेइंग 11 में शामिल किया है तो वहीं पर आरसीबी की टीम ने भी मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में डेब्यू कराने का मौका दिया है।

जानें कैसी है प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
आरसीबी की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल , जोश हेजलवुड।