GT vs RCB: खत्म हुई हार्दिक पांड्या की बैटिंग फॉर्म की तलाश, आरसीबी के खिलाफ खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 67वां मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। जहां गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंक हासिल कर पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और क्वालिफायर से पहले अभ्यास के रूप में अपना आखिरी लीग मैच में खेलने उतरी थी, तो वहीं पर आरसीबी की टीम के लिये प्लेऑफ में पहुंचने के अपने सपने को जिंदा रखने के लिये इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है। हालांकि टॉस के दौरान किस्मत ने आरसीबी का साथ नहीं दिया और गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले दो ओवर में विस्फोटक शुरुआत जरूर की लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इसके बाद अपनी टीम की वापसी करा कर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही हार्दिक पांड्या की टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में महज 168 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने 5 विकेट खोये।

गेंदबाजों के चलते आरसीबी ने की अच्छी शुरुआत
पिछले मैच में अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले जोश हेजलवुड ने इस मैच में वापसी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किये तो वहीं पर मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किये गये सिद्धार्थ कौल ने भी पहले 3 ओवर में रनों पर लगाम लगाते हुए सिर्फ 26 रन दिये थे लेकिन आखिरी ओवर में यह आंकड़ा 43 पर पहुंच गया। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक मेडेन फेंककर सिर्फ 28 रन दिये और एक विकेट अपने नाम किया तो वहीं पर वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

क्वॉलिफायर से पहले फॉर्म में लौटे हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस की टीम भले ही इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई लेकिन क्वालिफायर मैच से पहले उसके लिये काफी अच्छी खबर आई है। पिछले कई मैचों से फॉर्म की तलाश कर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को ढूंढ लिया है और जब उनकी टीम महज 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही थी, वहां पर आकर अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल से बाहर निकाला बल्कि इस सीजन अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया।

42 गेंदों में ठोंका सीजन का तीसरा अर्धशतक
क्वालिफायर मैच से पहले हार्दिक का फॉर्म में आना न सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये बल्कि आईपीएल के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिहाज से भी काफी अच्छा है। हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला यह अर्धशतक 6 पारियों के बाद आया है। हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात टाइटंस के लिये हार्दिक पांड्या (नाबाद 62), डेविड मिलर (34) और ऋद्धिमान साहा (31) ने अहम पारियां खेली जिसके चलते गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।