
ऋषभ पंत की पारी के कायल हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, तारीफ करते हुए कहा- यह वर्ल्ड क्लास इनिंग थी
बर्मिंघम, जुलाई 02। एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाने वाले ऋषभ पंत की हर तरफ तारीफ हो रही है। तमाम दिग्गज क्रिकेटर अभी तक पंत की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी पंत की तारीफ की है। उन्होंने पंत की पारी को वर्ल्ड क्लास इनिंग बताते हुए कहा है कि आज का दिन बहुत अच्छा था, मुझे नहीं लगता कि हम भारत की पारी से ज्यादा अचंभित हैं। हालांकि पंत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे सैल्यूट है।

आगे क्या कहा पॉल कॉलिंगवुड ने?
पॉल कॉलिंगवुड पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि जब आप वर्ल्ड क्लास प्लेयरों के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसी वर्ल्ड क्लास पारियां देखने को मिल जाती हैं। यही टेस्ट क्रिकेट का रोमांच है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रोमांचक गेम खेले हैं। यहां भी पहले दिन का गेम ठीक वैसा ही था। आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में शतक जड़ दिया था और आगे खेलते हुए 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली थी।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया संकट से निकल पाई है। पहले दिन भारतीय टीम के 100 रन के अंदर ही 5 विकेट गिर गए थे। ऐसे में पंत ने आकर पारी को अपने विस्फोटक अंदाज में संभाला। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 222 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 338 रन था और 7 विकेट गिर गए थे।
पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि मैं मानता हूं कि आज के दिन का खेल हमारे अनुकूल नहीं था, लेकिन हम वापसी करेंगे। कॉलिंगवुड ने कहा कि पहले दिन हम भले ही गलत साबित हो गए हों, लेकिन अभी 4 दिन बाकि हैं। कॉलिंगवुड ने कहा कि हमने देखा है कि 30-40 ओवर के बाद गेंद थोड़ी स्लॉ हो जाती है, इसलिए पहले दिन विकेट ले पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था।