क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘ये मेरे घर की टीम नहीं है..’ मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन पर फूटा जावेद मियांदाद का गुस्सा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक खेले गए 4 मैचों में दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर खड़ी है। शुरुआती चार मैचों में पाक टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा। टी20 विश्व कप से पहले टीम की बल्लेबाजी का सारा दारोमदार सिर्फ कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के कंधों पर ही नजर आ रहा है। टीम के मिडिल ऑर्डर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भी चिंता जताई है।

क्या Dhoni ने किया था Irfan Pathan का करियर बर्बाद? एक फैन ने ट्वीट कर जताई निराशा.. मिला ये जवाबक्या Dhoni ने किया था Irfan Pathan का करियर बर्बाद? एक फैन ने ट्वीट कर जताई निराशा.. मिला ये जवाब

मियांदाद हुए गुस्सा

मियांदाद हुए गुस्सा

स्पोर्ट्स PakTV से बात करते हुए पूर्व पाक कैप्टन जावेद मियांदाद ने कहा, "अगर मैं किसी खिलाड़ी को 2-3 पारियां देता हूं और वह प्रदर्शन नहीं करता है, तो मैं उसकी जगह किसी ओर को मौका दूंगा।" जावेद ने आगे कहा, ''आप पाकिस्तान के लिए खेल रहे हो। ये मेरी घर की टीम नहीं है। इतनी बड़ी आवाम हैं, इसमें से कितने ही लोग को चुना जा सकता है। क्रिकेट में कंपटीशन बहुत है। इन खिलाड़ियों को यह महसूस करना होगा कि उन्हें हर मैच में प्रदर्शन करना है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपकी टीम नहीं सुधरेगी।''

चौथे मैच में किया निराश

चौथे मैच में किया निराश

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथी टी20 मैच 25 सितंबर को कराची में खेला गया था। जहां पाक टीम के मिडिल ऑर्डर ने फैंस को खासा निराश किया। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 97 रन जोड़े। इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों को मिली शानदार शुरुआत का फायदा उठाना था और टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाना था। लेकिन नंबर-3 पर बैटिंग करने आए शान मसूद ने 21 रन बनाने के लिए 19 गेंदों का सामना किया। नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए खुशदील शाह भी 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर के पास आखिरी मौका

मिडिल ऑर्डर के पास आखिरी मौका

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर एंड कंपनी को केवल 3 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम के पास अपनी मिडिल ऑर्डर को सुधारने का ये आखिरी मौका ही होगा। टीम के पास इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदील शाह और आसिफ अली जैसे खिलाड़ी है, जिनको अब लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विश्व कप में पाक टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेलेगी।

पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम

  • इंग्लैंड सीरीज के लिए- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, उस्मान कादिर, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, शादाब खान, अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस, आमेर जमाली
  • टी20 विश्व कप के लिए- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

Comments
English summary
PAK vs ENG: Javed Miandad got angry with the middle order of Pakistan team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X